
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो, सौ. से सोशल मीडिया)
सोलापुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी महा विकास आघाड़ी गठबंधन राज्य को कभी मजबूत व अच्छी सरकार नहीं दे सकता है, क्योंकि उसमें शामिल दलों में मुख्यमंत्री पद के लिए नूराकुश्ती भी चल रही है। हर दल अपना मुख्यमंत्री बनाना चाह रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी महा विकास आघाडी को सबसे ‘अस्थिर गाड़ी’ करार देते हुए कहा यह कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती। उन्होंने इसके घटक दलों में अंदरूनी कलह चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात का दावा करते हुए कहा कि इनके बीच मुख्यमंत्री पद के लिए नूराकुश्ती भी चल रही है।
राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आप सब देख रहे हैं कि आघाड़ी में कैसे भगदड़ मची हुई है। अभी से आघाडी में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान, नूराकुश्ती चल रही है।…एक पार्टी पूरे दिन अपने नेता को मुख्यमंत्री बताने में लगी रहती है। दूसरी पार्टी और कांग्रेस वाले उनकी दावेदारी खारिज करने में लगे रहते हैं। चुनाव से पहले जिनका ये हाल है, वो आघाडी वाले महाराष्ट्र को कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकते।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ”ये एमवीए वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं, उस गाड़ी में न पहिया है और ना ही ब्रेक है।..बल्कि इसे कौन चलाएगा इसके लिए मारामारी है। आघाड़ी सबसे अस्थिर गाड़ी है, ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं।…जिनकी हालत चुनाव से पहले ऐसी है, वे कभी महाराष्ट्र को स्थिर सरकार नहीं दे सकते।”
इसे भी पढ़ें…चिमूर में गरजे नरेंद्र मोदी, कहा- कांग्रेस खेल रही खतरनाक खेल, अब आदिवासियों को बांटकर करना चाहती है कमजोर
उन्होंने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने देश पर शासन किया लेकिन कई मुद्दों को अनसुलझा छोड़ दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पार्टी ने लोगों को विभिन्न समस्याओं में व्यस्त रखा। यह उनकी विशिष्ट कार्य संस्कृति बन गई है। मोदी ने कहा कि इसी वजह से महाराष्ट्र में किसानों को कई वर्षों तक नुकसान उठाना पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में कांग्रेस और उसके सहयोगी सिंचाई के मुद्दों का प्रभावी ढंग से समाधान करने में विफल रहे। इसके विपरीत, हमने इन समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारे प्रयासों की बदौलत सोलापुर के कई गांवों में जलस्तर बढ़ रहा है।”
इसे भी पढ़ें…महाविकास अघाड़ी ने तय कर दिया है सीएम फेस? संजय सिंह ने कर दिया नाम का ऐलान!
मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा नीत महायुति सरकार ने दशकों से लंबित परियोजनाओं को पूरा किया। आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी ऊर्जा का एक शाश्वत स्रोत है। महाराष्ट्र को महायुति सरकार की जरूरत है और केवल एक स्थिर सरकार ही राज्य के लिए दीर्घकालिक नीतियां बना पाएगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना हर किसी की जुबान पर है और इससे विपक्ष की नींद उड़ गई है और लोग अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं।
–एजेंसी इनपुट के साथ






