
शिवसेना-भाजपा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
LCB Raid: महाराष्ट्र में महायुति के भीतर खींचतान लगातार बढ़ रही है, खासकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच दरारों की खबरें सामने आ रही है। नगर पंचायत और नगर पालिका चुनावों के प्रचार के दौरान शुरू हुआ तनाव अब खुलकर सामने आने लगा है। सबसे पहले सिंधुदुर्ग के मालवण में शिंदे गुट के विधायक निलेश राणे ने बीजेपी पदाधिकारी के घर पर छापेमारी कर कथित तौर पर नोटों से भरा बैग बरामद किया था।
इसी घटना के बाद दोनों दलों के बीच रिश्तों में और खटास आ गई। मालवण का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि सांगोला में शिंदे गुट के पूर्व विधायक शाहजी बापू पाटिल के दफ्तर पर LCB और चुनाव आयोग की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभा खत्म होने के कुछ घंटे बाद होने के कारण राजनीतिक तापमान और बढ़ गया।
इस मामले पर अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इन छापों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और जांच नियमों के तहत होगी।
शिवसेना (शिंदे गुट) के पूर्व विधायक शाहजी बापू पाटिल के ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार होगी और इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है। यह भी उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते पुलिस ने शिवसेना (शिंदे गुट) के हिंगोली विधायक संतोष बांगर के घर भी छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने मतगणना पर लगाई रोक तो भड़के सीएम फडणवीस, बोले- ये तरीका सही नहीं, सुधार की जरूरत
चुनाव आयोग और पुलिस ने सांगोला में कुल पांच पार्टी दफ्तरों पर छापेमारी की, जिनमें बीजेपी, शेकाप, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शहर विकास आघाड़ी के कार्यालय शामिल हैं। शाहजी बापू पाटिल के दफ्तर के बाद टीम उनके सहयोगी रफीक नादाब के घर भी पहुंची। छापेमारी रात 10 बजे शुरू हुई और सोमवार तड़के तक चलती रही। अब तक प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन रेडों में क्या बरामद हुआ।






