
महाराष्ट्र के सांगली में 1,01,000 रुपये में बिकी बकरी
Sangli Goat Sale News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में इन दिनों एक बकरी की खूब चर्चा हो रही है। इस बकरी की खास बात यह है कि यह अच्छी भैंस और गाय से भी ज्यादा दाम में बिकी है। आमतौर पर शहरों और गांवों में दूध देने वाली अच्छी भैंस 60 हजार से 90 हजार रुपये के बीच मिल जाती है, जबकि गाय इससे भी कम कीमत पर बिकती है। लेकिन सांगली की इस बकरी की कीमत 1,01,000 रुपये तय हुई और इसी दाम पर इसका सौदा हुआ।
पूरा मामला सांगली जिले के वालवा तालुका का है, जहां गोटखिंदी गांव के युवा किसान दीपक नांगरे की बकरी इन दिनों स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दीपक नांगरे की इस खूबसूरत बकरी की कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह जा रहा है, क्योंकि सामान्य तौर पर एक बकरी की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के आसपास होती है। लेकिन दीपक की बकरी रिकॉर्ड स्तर पर बिकी है और खरीदार ने इसे एक लाख से ज्यादा में खरीदा है।
दीपक नांगरे बताते हैं कि उनकी बकरी बीटल नस्ल की है। उन्होंने इसे अपने बच्चों की तरह पाला-पोसा है और इसके खानपान में कोई कमी नहीं रखी। इस बकरी का शरीर अन्य बकरियों की तुलना में ज्यादा सुडौल है, इसके कान नुकीले हैं और लोगों का कहना है कि इसमें अलग ही ठाठ नजर आता है। इन्हीं खासियतों के कारण इसकी इतनी ऊंची कीमत लगी और दीपक को अच्छा मुनाफा हुआ।
यह भी पढ़ें- 74,427 करोड़ की BMC पर कब्जे की ‘जंग’ शुरू, ठाकरे परिवार की विरासत दांव पर, महायुति भी तैयार
दीपक नांगरे ने बताया कि अवधूत चिखलगुट ने उनकी बकरी खरीदी है। इस सौदे को देखने के लिए आसपास के इलाकों से कई लोग उनके गांव पहुंचे थे। बकरी के एक लाख रुपये से ज्यादा में बिकने की प्रक्रिया देखने के लिए दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे।






