
भास्कर जाधव व उनके बेटे विक्रांत जाधव (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhaskar Jadhav son Vikranta jadhav FIR: शिवसेना (यूबीटी) के विधायक भास्कर जाधव के बेटे विक्रांत जाधव मुश्किलों में घिर गए हैं। रत्नागिरी जिला के खेड़ तालुका अंतर्गत आने वाले लोटे एमआईडीसी में शिंदे की युवा सेना के उपजिला प्रमुख सचिन काटे से गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में विक्रांत सहित 10 लोगों के खिलाफ गुंडई का आरोप लगा है। इस मामले में विक्रांत एवं उनके 10 सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि लोटे एमआईडीसी स्थित एक कंपनी में निर्माण ठेके को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। सासाराम पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
लोटे एमआईडीसी में ठेके को लेकर दोनों शिवसेना पदाधिकारियों बीच पहले से तनाव चल रहा था। इसी विवाद में स्थानीय लोगों को काम देने को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान, यूबीटी के शिवसेना जिला प्रमुख विक्रांत जाधव ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के युवा नेता सचिन काटे से दुर्व्यवहार और मारपीट की।
मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ सुनाई देता है कि सचिन से मार-पीट के दौरान विक्रांत ने सवाल किया कि तुम्हारा मंत्री है तो तुम कुछ भी करोगे क्या? विक्रांत ने उसे धमकाते हुए कहा कि मैंने तुम्हें पीटा है और फिर पीटूंगा।
यह भी पढ़ें:- वंदे मातरम् को लेकर BJP ने अबू आजमी के घर के बाहर किया प्रदर्शन, सपा नेता ने पिलाया जूस
गौरतलब हो कि सचिन काटे उप मुख्यमंत्री योगेश कदम की शिवसेना के नेता व गृह राज्यमंत्री योगेश कदम का करीबी कार्यकर्ता है। काटे से मारपीट मामले में विक्रांत जाधव और दस अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 189(1), 189(2), 190, 191(2) 115(2) 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।






