गड्ढे में गिरा ट्रक (सोर्स: सोशल मीडिया)
पुणे: पुणे में ट्रक रिवर्स करते समय गड्ढे में गिरने की चाैकाने वाली घटना सामने आई है। घटना शहर के मध्य भाग में साधन चौक के पास हुई। साधन चौक स्थित सिटी पोस्ट बिल्डिंग के सामने ट्रक जमीन में समा गया। ट्रक जब पीछे की ओर जा रहा था तभी जमीन खिसक गई और ट्रक पलट गया और पूरी तरह से जमीन में दब गया। ट्रक जमीन में घुसने से स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की खबर तेजी से पूरे शहर में फैल गई।
महाराष्ट्र पुणे शहर के बुधवार पेठ इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस परिसर का एक हिस्सा धंसने से एक ट्रक गड्ढे में पूरा समा गया। ट्रक पुणे नगर निगम का है और जल निकासी सफाई के काम के लिए वहां गया था। ट्रक का सफलतापूर्वक गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें:– नाना पटोले ने PM मोदी पर लगाया बड़ा आराेप, बोले- अमरावती के PM MITRA पार्क को ले जाएंगे गुजरात
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सिटी पोस्ट बिल्डिंग की ड्रेनेज लाइन साफ करने आया था। शाम करीब चार बजे ट्रक सिटी चौकी क्षेत्र में आया। लेकिन जब ये ट्रक रिवर्स ले रहा था तो अचानक पीछे जमीन का एक हिस्सा धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया और ट्रक धीरे-धीरे पूरी तरह जमीन में धंस गया और गड्ढा और गहरा हो गया। सौभाग्य से, ट्रक चालक खिड़की से बाहर कूद गया, तो वह बच गया।
#WATCH महाराष्ट्र | पुणे शहर के बुधवार पेठ इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस परिसर का एक हिस्सा धंसने से एक ट्रक गड्ढे में पूरा समा गया। ट्रक पुणे नगर निगम का है और जल निकासी सफाई के काम के लिए वहां गया था। ट्रक का सफलतापूर्वक गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है। pic.twitter.com/M6VzyILTb8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। जवानों द्वारा ट्रक को निकालने का प्रयास किया। हालांकि, गड्ढा 30 से 40 फीट गहरा हो गया था इसलिए ट्रक को निकालने में मुश्किलें आ रही थी जिसके बाद जेसीबी बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र के जालना में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत, 17 लाेग घायल
जेसीबी ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को गड्ढे से निकाला। जेसीबी आने के बाद ट्रक को बांध कर ऊपर खींचा गया। इस दौरान ट्रक को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके पुलिस और दमकलकर्मियों ने मोर्चा संभाला और ट्रक को निकालने की कवायद शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला गया।