यवत में धारा 144 लागू, स्थिति नियंत्रण में... (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Section 144 Imposed In Yavat: स्थिति नियंत्रण में है और पुणे के उपमुख्यमंत्री एवं पालक मंत्री अजित पवार ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने यवत में स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई और दो समूहों में झड़प हो गई। यवत में बाजार बंद कर दिया गया और फिर इलाके में कई जगहों पर घरों में आग लगाने की कोशिश की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है और उपमुख्यमंत्री और पुणे के पालक मंत्री अजित पवार ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने यवतमाल में स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says, “After today’s incident, Section 144 has been imposed in the area for 48 hours. The situation is under control, and there is no need to panic. I appeal to all citizens, irrespective of caste or religion, to maintain social harmony and not… https://t.co/DPR9Nh3D3x pic.twitter.com/XubOxDtvU5
— ANI (@ANI) August 1, 2025
अजित पवार ने कहा कि किसी ने व्हाट्सएप पर पोस्ट किया और इससे यहां हड़कंप मच गया। लेकिन मैं महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहता हूं कि पुलिस व्यवस्था ने यहां स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। कोल्हापुर रेंज के मुख्य जिला पुलिस अधीक्षक यहां मौजूद हैं। पुलिस की कड़ी तैनाती है। एसआरपीएफ की एक टीम भी मौजूद है।
अब सब कुछ नियंत्रण में है। मैं अभी एक सहयोगी से मिला और उन्होंने कहा कि यवत में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई, हम सभी सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हैं। आज की घटना के कारण, आज का साप्ताहिक बाजार बंद रखा गया है। अजित पवार ने यह भी अपील की कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दे।
ये भी पढ़े: ‘कुछ लोग जान-बूझकर तनाव बढ़ा रहे हैं’, पुणें हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
अजित पवार ने कहा कि मैं युवाओं को यह भी बताना चाहूंगा कि जिसने भी यह पोस्ट किया है, उसका यहां के लोगों से कोई करीबी रिश्ता नहीं है। वह कुछ साल पहले नांदेड़ से आया था। वह राजमिस्त्री का काम करता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में हुई कुछ घटनाओं के कारण, वह आक्रामक रुख अपनाता दिख रहा है। यहां कुछ तोड़फोड़ और नुकसान हुआ प्रतीत होता है। इस संबंध में पंचनामा और अन्य कार्रवाई की जाएगी। हम इस स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। यह शिव, फुले, शाहू आंबेडकर का महाराष्ट्र है। सभी को आगे ले जाना और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना महाराष्ट्र की परंपरा रही है।
पुलिस ने सही कदम उठाए हैं। कल कुछ विधायकों ने भाषण दिए और एहतियात बरते ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे, लेकिन आज यवत वाले ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे थोड़ा हंगामा मच गया। यवत में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। इसलिए अजित पवार ने अपील की है कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दे।