
राजनीतिक गुंडे़ (सौ. AI )
Pimpri Chinchwad News In Hindi: कागजों पर साफ छवि वाले, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में राजनीतिक गुंडा के रूप में दर्ज 17 लोग इस समय पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के चुनावी मैदान में हैं। इनके साथ कुल 34 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है।
इन आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों में भाजपा के 17, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 13 और शिवसेना के 4 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें दो महिला उम्मीदवार भी हैं। इसके अलावा पुलिस रिकॉर्ड में राजनीतिक गुंडा के रूप में दर्ज भाजपा के 8, राष्ट्रवादी के 7 और शिवसेना के 2 लोग शामिल है।
साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 8 लोगों की पत्नियां भी उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए शपथपत्रों में आपराधिक पृष्ठभूमि है या नहीं, इसका स्पष्ट उल्लेख होता है। हालांकि, कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन पर दर्ज अपराध नहीं हैं, लेकिन सामाजिक तनाव पैदा करने, प्रशासन और आम जनता को बंधक बनाने जैसी गतिविधियों के कारण पुलिस रिकॉर्ड में उनकी पहचान राजनीतिक गुंडा के रूप में दर्ज है।
पिंपरी-चिंचवड महानगर पालिका की 2017 में हुई चुनाव प्रक्रिया में चुने गए नगरसेवकों में से 26 की आपराधिक पृष्ठभूमि सामने आई थी। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, दंगे जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। अब 9 साल बाद फिर से महानगर पालिका के चुनाव हो रहे है।
इन चुनावों के दौरान राजनीतिक मतभेदों से वाद विवाद हुए, जो मारपीट से लेकर, हत्या के प्रयास तवा पहुंच गए। राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में पहले भी शहर में रक्तरंजित घटनाएं घट चुकी है। औद्योगिक नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस शहर में किसी कंपनी में काम का ठेका हासिल करने के लिए यहाँ राजनीतिक गुंडे बल प्रयोग करते हैं, यह बात समय-समय पर सामने आती रही है।
ये भी पढ़ें :- PCMC Election में बिना गठबंधन BJP-NCP आमने-सामने, 44 सीटों पर सीधी टक्कर
सताधारी भाजपा-राष्ट्रवादी शिवसेना के साथ-साथ विपक्षी कांग्रेस, शिवसेना और अन्य दलों से जुड़े संघिय कार्यकर्ताओ सहित करीच 80 लोगों पर पिछले कुछ दिनों से पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस की कड़ी नजर है, राजनीतिक आंदोलन के नाम पर आम नागरिकों और प्रशासन को बंधक बनाना, नेताओं को आगे कर दबात की राजनीति करना, राजनीतिक दल का लेबल लेकर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, देश या दुनिया के किसी कोने में घटी घटना के बहाने शहर का माहौल बिगाड़ना जैसी कई श्रेणियां तय करने के निर्देश पिपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने अपराध शाखा को दिए थे।






