पुणे में गाड़ी से जब्त किए गए रुपए (सोर्स: एक्स@RRPSpeaks)
पुणे: महाराष्ट्र में आचार संहिता लगने के बाद सड़कों पर पुलिस का पहरा है। पुलिस प्रशासन इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी बीच पुणे से एक एसयूवी से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। सोमवार को पुणे शहर के बाहरी इलाके में एक कार से पुलिस ने पांच करोड़ रुपए जब्त किए थे। एक दिन बाद मंगलवार को आयकर विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। विपक्ष इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है।
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल रुपए बांट रहे हैं। विपक्ष के नेताओं ने दावा किया कि पुलिस को और रकम मिली थी, लेकिन उसे जब्त नहीं किया गया। शिवसेना (यूबीटी) के नेता व सांसद संजय राउत ने दावा किया कि यह एक उदाहरण है कि कैसे सत्तारूढ़ पार्टी चुनावी राज्य महाराष्ट्र में पैसे बांट रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच 21 अक्टूबर की शाम पुणे ग्रामीण पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर खेड-शिवपुर टोल प्लाजा के पास एक कार से पांच करोड़ रुपए की नकदी जब्त की।
यह भी पढ़ें:– चुनाव से पहले गोंदिया में NCP को मिला पूर्व मंत्री का साथ, अजित पवार की पार्टी में शामिल हुए राजकुमार बडोले
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि ‘‘नाकाबंदी के दौरान सफेद इनोवा को रोका गया। वाहन की जांच करने पर नकदी मिली। इसमें 500-500 के नोट में कुल पांच करोड़ रुपए थे जो कोल्हापुर ले जाए जा रहे थे।”
एसपी देशमुख ने बताया कि आयकर विभाग ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन में यात्रा कर रहे चार लोगों में से एक ने दावा किया कि वह पेशे से ठेकेदार है और नकदी उसकी है। विपक्षी नेताओं के इस आरोप कि पुलिस द्वारा जब्त नकदी से अधिक राशि पकड़ी गई थी को लेकर देशमुख ने कहा कि वह ऐसे बयानों पर टिप्पणी नहीं कर सकते।
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि वाहन से जब्त नकदी शिंदे गुट के विधायक शाहजीबापू पाटिल से संबंधित है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने पांच करोड़ रुपए ही जब्त किए। वहीं 10 करोड़ रुपए ले जा रहे दूसरे वाहन को पुलिस ने छोड़ दिया।
खेड-शिवापूर टोल नाक्यावर मिधें गटाच्या आमदाराच्या कारमध्ये सापडलेल्या कोट्यवधींच्या नोटांचा धक्कादायक व्हिडीओ व्हायरल? pic.twitter.com/CeYoVqt0CN
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) October 22, 2024
यह भी पढ़ें:– शिवसेना के वामन म्हात्रे भी करेंगे बगावत, टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव!
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने दावा किया कि छह कारों में 30-35 करोड़ रुपए मुंबई से सोलापुर की सांगोला ले जाया जा रहा था। जिसमें से केवल पांच करोड़ रुपए ही जब्त किए गए। राेहित पवार ने यह भी दावा किया कि ‘‘हम खुलकर कह रहे हैं कि इस सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया और उन्होंने 50,000 से 60,000 करोड़ रुपए तक का भ्रष्टाचार किया है और अगर वे सत्ता में आने के लिए उसमें से 5 हजार करोड़ रुपए खर्च कर भी देते हैं तो इस सरकार के लिए ये कुछ भी नहीं।”
#झाडी_डोंगरातल्या गाडीसंदर्भात मित्र पक्षानेच मित्राचा घात केला असल्याचे समजत आहे. ज्या 30-35 लोकांना पहिला हप्ता दिला गेला त्यांना आता वाहतूक करताना विशेष काळजी घेण्याच्या सूचना दिल्या आहेत, तर काहींना delivery to home करू असं देखील सांगण्यात आलंय , याची पोलीस यंत्रणांनी नोंद… https://t.co/uX7IuNq72v
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) October 22, 2024
शिवसेना विधायक शाहजीबापू पाटिल ने राउत के दावे का खंडन किया और कहा कि इस कार से उनका कोई संबंध नहीं है। राउत ने दावा किया सत्तारूढ़ पार्टी के 150 विधायकों को 50 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘यह जब्ती एक उदाहरण है कि कैसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा देवेंद्र फडणवीस पैसे बांट रहे हैं।”