राजकुमार बडोले का स्वागत करते अजित पवार, सुनील तटकरे व प्रफुल्ल पटेल
गोंदिया: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजकुमार बडोले मंगलवार को अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। राजकुमार बडोले एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि “राजकुमार बडोले जैसे अनुभवी और मुखर नेता के पार्टी में शामिल होने से पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी।”
कहा जा रहा है कि गाेंदिया में राजकुमार बडोले के एनसीपी शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। राजकुमार बडोले अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से 2009 और 2014 में विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया है। वे गोंदिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव रखते हैं। उनके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के कारण इस क्षेत्र में पार्टी की उपस्थिति और चुनावी समीकरणों को और अधिक बल मिलेगा।
माजी मंत्री मा.श्री. राजकुमार बडोले यांचा राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षात प्रवेशाचा कार्यक्रम प्रदेश कार्यालयात पार पडला. राजकुमार बडोलेंसारखा एक अनुभवी आणि जनसामान्यांसाठी आवाज उठवणारा नेता पक्षात सामील झाल्याने पक्षाची ताकद नक्कीच वाढली आहे, याचा आम्हाला आनंद आहे. त्यांचं मी… pic.twitter.com/bL6Ld7zF9P
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 22, 2024
यह भी पढ़ें:– नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस के साथ हादसा, पटरी से उतरे 2 डिब्बे
एनसीपी में शामिल होने के बाद राजकुमार बडोले कहा कि “महायुति सरकार ने पिछले ढाई साल में लोगों के हितों कि लिए काम किया है। महायुति में समन्वय है, जहां से मैं चुनाव लड़ता हूं, वहां एनसीपी के लिए जगह है। हमें लगता है कि यह सरकार फिर से महाराष्ट्र में आनी चाहिए।”
बता दें कि 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस की सरकार में राजकुमार बडोले ने महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री के पद की जिम्मेदारी संभाली थी। बडोले ने कहा कि “मैंने लंदन में बाबा साहेब अंबेडकर की गैलरी पर काम किया। 2019 में मैं सिर्फ 700 वोटों से हार गया था। मुझे उस सीट से जीत का पक्का भरोसा है। वह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास है”
यह भी पढ़ें:– मुंबई में BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक संदीप नाईक ने ज्वाइन की शरद पवार की एनसीपी