पुणे मेट्रो स्टेशन (pic credit; social media)
Maharashtra News: गणेशोत्सव के दौरान पुणे के मध्य भाग में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुणे मेट्रो ने यात्रियों के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत स्वारगेट से सिविल कोर्ट के बीच हर तीन मिनट पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कसबा पेठ और मंडई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करना और भक्तों की सुविधा सुनिश्चित करना है।
महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकर ने बताया कि इस पहल से गणेश भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव के दौरान कसबा और मंडई मेट्रो स्टेशन शुरू होने से यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। ये दोनों स्टेशन प्रमुख गणपति मंडलों और झांकियों के करीब होने के कारण भक्त सीधे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
मेट्रो सेवा 30 अगस्त से 5 सितंबर तक सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी। वहीं अनंत चतुर्दशी (6 और 7 सितंबर) को मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से अगले दिन रात 11 बजे तक जारी रहेगी। स्वारगेट-सिविल कोर्ट मार्ग पर कसबा, मंडई और स्वारगेट स्टेशन खुले रहेंगे, जिससे एक ही स्टेशन पर भीड़ जमा होने की स्थिति से बचा जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें- ठाणे मेट्रो की घोषणा चुनावी प्रलोभन नहीं: उपमुख्यमंत्री शिंदे ने किया स्पष्ट
हर्डीकर ने अपील की है कि दर्शन के लिए आने वाले भक्त कसबा स्टेशन पर उतरें और वापसी के लिए मंडई स्टेशन का उपयोग करें। इससे भीड़ का दबाव नियंत्रित रहेगा और मुख्य झांकियों के दर्शन और भी आसान हो जाएंगे।
इधर, हिंजवडी से शिवाजीनगर मेट्रो रूट का काम भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस परियोजना का 87 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और हाल ही में बालेवाड़ी स्टेडियम तक ट्रायल रन सफल रहा है। कुल 23.3 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 23 स्टेशन होंगे। इसके शुरू होने से आईटी पार्क के लाखों कर्मचारियों का समय बचेगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
यह रूट देश की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर बन रहा है, जिसे टाटा और सीमेंस कंपनियां संयुक्त रूप से पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड के नाम से चला रही हैं।