अशोक नगर में लॉरेंस गैंग का एनकाउंटर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
New Ashok Nagar Shootout: दिल्ली में आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। न्यू अशोक नगर इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद गैंग के दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया गया। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के तौर पर हुई है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए दोनों अपराधी अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के नज़दीकी सहयोगी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इनके खिलाफ हत्या, रंगदारी व अवैध हथियारों से जुड़े आधा दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि कार्तिक और कविश न्यू अशोक नगर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर जाल बिछाया।
रात करीब एक बजे जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें कार्तिक जाखड़ के पैर में गोली लग गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को काबू में कर लिया गया। घायल बदमाश को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी का जापान दौरा आज, India Japan Summit में लेंगे हिस्सा, शिगेरु इशिबा से करेंगे चर्चा
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और हैरी बॉक्सर के निर्देश पर दिल्ली-एनसीआर में अपराधों को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का खुलासा किया जा सके। यह मुठभेड़ एक बार फिर साबित करती है कि दिल्ली पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। मामले की जांच अभी जारी है।