घटना स्थल मौजूद पुलिस अधिकारी व अन्य (फोटो नवभारत)
Nagpur Electricity Accident: नागपुर जिले के सावनेर पुलिस स्टेशन अंतर्गत धापेवाड़ा में खेत में बिजली गिरने 3 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया और चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी अनुसार धापेवाड़ा से नीलगांव मार्ग पर प्रकाश पाटिल की खेती में कार्य जारी थे। काम देखने वंदना प्रकाश पाटिल (42) तथा पुत्र ओम प्रकाश पाटिल (22) भी पहुंचे थे। जिसमें 5 मजदूर भी थे।
बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे के दरम्यान अचानक बारिश शुरू हुईं और बिजली कड़की उस समय 4 मजदूर अलग खड़े थे। वंदना पाटिल, पुत्र ओम पाटिल, और निर्मला रामचंद्र पराते (65) अलग खड़े थे। उसी दरम्यान उन पर बिजली गिरी और मां बेटे के साथ मजदूर की जगह पर ही मौत हो गई।
इस घटना की खबर गांव तथा आसपास के क्षेत्र में फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। जानकारी मिलते ही पुलिस उपविभागीय अधिकारी सागर खरड़े, तहसील उप विभागीय अधिकारी तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा समाजसेवी हितेश बंसोड़ की टीम द्वारा तीनों लाशों को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया
धापेवाड़ा में गणेशोत्सव के दिन दिल को झकझोर करने वाली घटना घटी। महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार जहां परिवार और मित्रों के साथ हर परिवार गणेश उत्सव का आनंद लेता हैं और 10 दिनों तक भक्तिभाव में लीन हो जाता हैं।
धापेवाड़ा निवासी ओम पाटिल ने भी अपने परिवार के साथ घर में गणेश पूजा के साथ गणेश स्थापना करने गणेशजी को घर लेकर आये थे लेकिन उसके पहले ही काल के जाल ने मां-बेटे को छीन लिया और सब जगह पर ही रह गया। इस घटना से पूरा क्षेत्र मातम में है।
बिजली गिरने से धामनगांव के युवक सागर पंढरी जुमडे (27) की मौत हो गई। बताया गया कि सागर अपनी बाइक क्र। एमएच 40 सीपी 6135 पर नागपुर से मौदा अपने दोस्त अभिषेक आकरे (21) के साथ आ रहा था।
यह भी पढ़ें:- गड़चिरोली में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, 2 दिन चला ऑपरेशन
इसी बीच पानी व बिजली की कड़कड़ाट होने से वह कडोली शिवार में एक जगह पर रुक गया। इस दौरान सागर के शरीर पर अचानक बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। अभिषेक बेहोश पड़ा हुआ था। जांच मौदा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सारिन दुर्गे के नेतृत्व मे अरविंद जगणे कर रहे है। सागर मौदा एनटीपीसी के ईएमडी डिपार्टमेंट में पिछले 5 से 6 वर्षों से काम कर रहा था।