पालक मंत्री पद को लेकर संग्राम (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: सभी मंत्रियों को अपने ही जिले का पालकमंत्री पद चाहिए होता है लेकिन मंत्रिमंडल में संख्या निर्धारित होने के कारण कारण कुछ मंत्रियों को दूसरे जिले का पालकमंत्री पद दिया जाता है। लेकिन विदर्भ के जिलों का पालकमंत्री बनने में पश्चिम महाराष्ट्र या अन्य अंचल के मंत्रियों को कोई रुचि नहीं है। विशेष रूप से महायुति की सरकार में मंत्री इसके लिए अनिच्छा जता चुके हैं।
भंडारा जिले के पालकमंत्री संजय सावकारे को बदलकर राज्य मंत्री पंकज भोयर को पद दिये जाने से एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में आया है। महायुति की सरकार बनने के बाद 18 जनवरी को जिले के पालकमंत्रियों की घोषणा की गई। उसके बाद से ही नाराजी के सुर शुरू हो गए जो अब तक चल रहे हैं। रायगड और नासिक का पेंच तो अब तक सुलझा नहीं है। सरकार में शामिल दो पार्टियों के मंत्री एक-दूसरे पर तलवार खींचे हुए हैं।
इधर, विदर्भ में आने को दूसरे क्षेत्र के मंत्रियों की इच्छा ही नहीं है। वाशिम का पालकमंत्री कोल्हापुर के हसन मुश्रीफ ने नकार दिया था। उन्हें कोल्हापुर ही चाहिए था। गोंदिया के नियमित पालकमंत्री बाबासाहब पाटिल बायपास सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं। 15 अगस्त को छगन भुजबल को गोंदिया में ध्वजारोहण करने के लिए चुना गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।
उनकी जगह आनन-फानन में मंत्री मंगलप्रभात लोढा को भेजा गया था। यवतमाल पुसद के विधायक व राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक, रत्नागिरी जिले के व राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के पास किसी जिले का पालकमंत्री पद नहीं है।
रायगड और नासिक जिले के पालकमंत्री का विवाद अब तक नहीं सुलझा है। रायगड के पालकमंत्री पद के लिए एनसीपी की अदिती तटकरे और नासिक के लिए भाजपा के गिरीश महाजन का नाम घोषित हुआ। लेकिन रायगड के लिए शिवसेना शिंदे सेना के भरत गोगावले और नासिक के लिए दादा भुसे की इच्छा कायम है। गोगावले तो रायगड छोड़ने को तैयार नहीं है। नासिक में दादा भुसे के साथ छगन भुजबल नजर गड़ाए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें – ‘मोहन भागवत जैसा बोले, वैसा करके बताए’, नाना पटोले ने बोला हमला, ट्रिपल इंजन सरकार को दी नसीहत
राज्य के गडचिरोली जिले में राज्यमंत्री आशीष जायसवाल को सह पालकमंत्री बनाया गया है। गडचिरोली के पालकमंत्री सीएम देवेन्द्र फडणवीस हैं। कोल्हापुर के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबीटकर के साथ राज्यमंत्री माधुरी मिसाल को सहपालकमंत्री बनाया गया है। मुंबई उपनगर के लिए आशीष शेलार पालकमंत्री और मंगलप्रभात लोढा सह पालकमंत्री हैं। बुलढाना के पालक मंत्री मकरंद पाटिल को अब भंडारा से हटाए गए संजय सावकारे के रूप में सह पालक मंत्री बनाया गया है।