सोने-चांदी की खरीदारी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: देशभर में दशहरा (विजयादशमी) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में स्थायी समृद्धि आती है। इसी वजह से गुरुवार को दशहरे के शुभ मुहूर्त पर पुणे के सर्राफा बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
साढ़े तीन मुहूतों में से एक माने जाने चाले विजयादशमी के अवसर पर नागरिक परंपरागत रूप से सोना-चांदी की बड़ी खरीदारी करते नजर आए। इस बार भी पुणेकरों ने बड़ी संख्या में बाजारों का रुख किया। खासकर सोने-चांदी के सिक्कों और निवेश के दृष्टिकोण से गहनों की मांग अधिक रही।
दशहरे पर सोना खरीदने की परंपरा आज भी उतनी ही प्रचलित है। पुणे के विभिन्न दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी। गहने की तुलना में नागरिकों की अधिक रुचि सोने-चांदी के सिक्के और छोटी-मोटी निवेश की वस्तुओं में दिखी। अमराले ज्वेलर्स के संचालक सौरभ अमराले ने बताया कि “दशहरे के शुभ मुहूर्त पर पुणेकर सोना-चांदी की खरीदारी में बड़ी रुचि दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune Metro का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, सितंबर में 75 लाख यात्रियों ने किया सफर
बंदू काका सराफ ज्वेलर्स के संचालक सिद्धार्थ अतुल शाह हाल के दिनों में सोने के भाव में लगभग 5 हजार रुपए प्रति तोला तक की बढ़ोत्तरी हुई है। वैश्विक बाजार की परिस्थितियां और त्योहारी सीजन देखते हुए कीमतें और बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस समय शादी का मौसम बल रहा है और ग्राहकों का झुकाव बड़े व पारंपरिक गहनों की ओर है, ऐसे समय पर शुभ मुहूर्त पर सोने में किया गया निवेश दीर्घकालिक दृष्टि से लाभकारी साबित हो सकता है।