
खड़कवासला डैम (सौ. सोशल मीडिया )
Water Supply In Pune: खडकवासला डैम से पर्वती जल शुद्धिकरण केंद्र तक पानी लाने के लिए बिछाई गई तीन हजार मिलीमीटर व्यास की मुख्य पानी पाइपलाइन की अब मरम्मत की जाएगी। यह काम कम से कम तीन महीने तक चलेगा।
इसलिए इस अवधि में खडकवासला डैम से पर्वती जल केंद्र तक अब नहर के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी। यह काम अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाला है जिसके कारण पानी की सप्लाई में कुछ हद तक बाधा पैदा होने की आशंका है।
पुणे शहर को खडकवासला डैम से पानी की सप्लाई की जाती है। इस पानी को शहर तक लाने के लिए 1999 में तीन हजार मिमी व्यास की मुख्य पानी पाइपलाइन बिछाई गई थी।
इसके बाद पानी की बढ़ती मांग के कारण 2017 में 2500 मिमी व्यास की एक और पानी पाइपलाइन बिछाई गई, पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य हुए हैं। इस वजह से पापी पाइपलाइन के ऊपर गुपचुप तरीके से मलबा डाले जाने के कारण कई जगहों पर रिसाव हो रहा है।
मनपा के जल सप्लाई विभाग के नंदकिशोर जगताप के अनुसार 1999 में बिछाई गई तीन हजार मिमी व्यास की पानी पाइपलाइन को मरम्मत की सख्त जरूरत है। साथ ही, इसी पानी पाइपलाइन पर 14 गांवों की पानी की सप्लाई भी निर्भर करती है इसलिए इसका भार 2500 मिमी व्यास की दूसरी पानी पाइपलाइन पर डाला जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Corporation का 75 टन कचरा प्रोजेक्ट अटका, मंजूरी पर उठे सवाल
इसके लिए वॉल्व जोड़ने का काम किया जाएगा, खडकवासला से पर्वती जल शुद्धिकरण केंद्र तक यह पानी पाइपलाइन 11 किलोमीटर लंबी है। चरणबद्ध तरीके से पानी पाइपलाइन की मरम्मत में छह महीने का समय लगेगा। इस काम की कुल लागत लगभग 57 करोड़ रुपये है, स्थायी समिति ने पहले चरण के लिए 32 करोड़ के खर्च को मंजूरी दे दी है।






