
संदीप कदम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे महानगरपालिका के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग में चल रही गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही पर मनपा आयुक्त ने सख्त एक्शन लिया है। गंभीर अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) संदीप कदम का तबादला कर दिया गया है।
कई हफ्तों से उन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कदम पर यह कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं उनसे ठोस कचरा विभाग की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है। अब यह जिम्मेदारी अविनाश सपकाल को सौंप दी गई है। कदम को मोटर वाहन विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
ठोस कचरा विभाग पहले से ही टेंडर की लागत बढ़ाने के खेल और खास ठेकेदारों के लिए बार-बार खत्म हो चुकी अवधि वाले टेंडर को विस्तार देने के कारण सवालों के घेरे में आए थे।
उनके इस पद पर रहते देवाची उरुली के साइंटिफिक लैंडफिलिंग में लीचेट घोटाला हुआ था। इसमें लीचेट (कचरे से निकला दूषित द्रव) में पानी मिलाकर बिना किसी प्रक्रिया के उसे वापस कचरे पर छिड़का गया था लेकिन ठेकेदार को ‘प्रक्रिया पूरी होने’ का बिल चुका दिया गया था।
शिवसेना (यूबीटी) ने रामटेकडी और हांडेवाडी में 75-75 टन क्षमता के कचरा प्रसंस्करण परियोजनाओं के टेंडर्स में फर्जी दस्तावेजों का खुलासा किया था।
आरोप था कि प्रतिस्पर्धा कम करके और नियमों को बदलकर एक पसंदीदा ठेकेदार को लाभ पहुंचाया गया। कम दरें देने वाले दो ठेकेदारों को मामूली कारणों से अयोग्य ठहराया गया जबकि महंगी बोली लगाने वालों को पात्र बनाया गया।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Corporation ड्राफ्ट मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, सैकड़ों मतदाता गलत वार्ड में
लोणी कालभोर में मनपा के नाम पर वन भूमि पर अवैध रूप से कचरा डंप करने, लीचेट के कारण पानी और खेती के प्रदूषित होने के मामले ने मनपा की स्वच्छता मुहिम को सबके सामने उजागर कर दिया था। आयुक्त नवल किशोर राम ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए थे।






