
पुणे महानगर पालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Municipal Corporation Election: पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) प्रशासन द्वारा जारी की गई वार्ड-वार ड्राफ्ट मतदाता सूची की भारी गड़बड़ी सामने आने लगी है।
एक वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं को दूसरे वाडों में ‘स्थानांतरित’ किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद इच्छुक उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है।मतदाता सूची से स्पष्ट हो रहा है कि मतदाता सूची बनाते समय भौगोलिक सीमाओं (भौगोलिक सीमा का पालन) का ठीक से पालन नहीं किया गया है।
पहले ही दिन इच्छुक उम्मीदवारों ने कई गंभीर त्रुटियां सामने लाई हैं और प्रशासन के कामकाज पर सवाल खड़े हो गए हैं। दूसरे दिन 52 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं।
माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में इसे लेकर विपक्ष की तरफ से इसका विरोध किया जाना तय माना जा रहा है।
पुणे महापालिका चुनाव के लिए वार्ड-वार ड्राफ्ट मतदाता सूची गुरुवार को जारी की गई थी। ये सूचियां महापालिका की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवारों ने मतदाता सूची की प्रतियां प्राप्त करने के लिए चुनाव विभाग में शुल्क भी भरा और दोपहर से ही मतदान केंद्र-वार नामों की जांच शुरू कर दी थी। इसी जांच में कई बड़ी गड़बड़ियां सामने आने से हड़कंप मच गया है।
सूची संख्या 135 और 153 में जवाहर नगर, आयसीएस कॉलोनी, भोसलेनगर, सिंचन नगर, सायली सोसायटी के मतदाता दूसरे वार्डों में चले गए हैं। अन्य सूचियों से भी मतदाताओं को हटाने जोड़ने की आशंका जताई जा रही है। इस तरह से मनपा चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आने से आने वाले दिनों में इसे लेकर हंगामा मचना तय माना जा रहा है।
प्रारूप सूची में हुई 66 त्रुटियों को दूर करने के लिए सुझाव और आपतियां मंगाई गई है। इनके प्राप्त होने के बाद उन पर सुनवाई की जाएगी और मतदाताओं की शंकाओं का निराकरण किया जाएगा।
– प्रसाद काटर, उपायुक्त, चुनाव विभाग, पीएमसी।
ये भी पढ़ें :- Pune Railway Station का मेगा रिमॉडलिंग, आधुनिक सिग्नलिंग और नए प्लेटफॉर्म जुड़ेंगे
वार्ड क्रमांक 1 (कलस धानोरी लोहगां शेष) और वार्ड क्रमांक ३ (विमान नगर लोहगांव) के मतदाता परस्पर एक-दूसरे के वार्ड में डाल दिए गए हैं, वार्ड क्रमांक 7 (गोखलेनगर-वाडकंवाडी) की कई मतदाता सीधे वार्ड क्रमांक 12 (शिवाजी नगर मॉडेल कॉलोनी में डाल दिए गए है।






