
स्मृति मंधाना-पलाश की हल्दी की इनसाइड वीडियो VIRAL
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Haldi: बॉलीवुड और क्रिकेट जगत एक बार फिर शादी के रंग में रंगने जा रहा है। टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल अब शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी शादी का जश्न धूमधाम से शुरू हो चुका है और शुक्रवार को हुई हल्दी सेरेमनी की इनसाइड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं।
हल्दी सेरेमनी में स्मृति और पलाश दोनों ने खूब मस्ती की। इस फंक्शन की सबसे खास बात यह रही कि दोनों ने एक-दूसरे पर हल्दी डालने के साथ-साथ रंग-बिरंगे गुलाल से एक-दूसरे को भिगो दिया। हल्दी के बीच दोनों का डांस भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पलाश और स्मृति एक-दूसरे के साथ नाचते, हंसते और हल्दी खेलते नजर आए जैसे शादी की हल्दी नहीं बल्कि होली हो रही हो।
स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी में पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शिरकत की। टीम की खिलाड़ी स्मृति के साथ हल्दी खेलते और सेलिब्रेट करते नजर आईं। पहले दोनों परिवारों ने पारंपरिक रस्में निभाईं और उसके बाद माहौल पूरी तरह म्यूजिकल, कलरफुल और एनर्जेटिक हो गया। स्मृति की टीम के साथ की बॉन्डिंग और हंसी-मजाक ने फैंस का दिल जीत लिया।
हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में स्मृति पीले आउटफिट में ग्लो कर रही थीं, वहीं पलाश भी पारंपरिक लुक में आकर्षक लग रहे थे। हल्दी और गुलाल से सिर से पैर तक रंगे हुए इन दोनों की तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि किसी ने इन्हें क्यूटेस्ट कपल कहा, तो किसी ने लिखा कि क्रिकेट + म्यूजिक परफेक्ट जुगलबंदी।
ये भी पढ़ें- Anupama Upcoming Update: ‘हिटलरगिरी’ मोड में दिखेंगी अनुपमा, ईशानी और परी पर टूटेगा कहर
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सात फेरे लेने वाले हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के कई बड़े नाम शामिल होंगे। खबर है कि इस कपल ने अपनी शादी में पीएम नरेंद्र मोदी को भी इनवाइट किया है। बता दें कि स्मृति और पलाश करीब 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले पलाश ने स्टेडियम में घुटनों पर बैठकर स्मृति को प्रपोज किया था। इस रोमांटिक प्रपोजल का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। अब यह खूबसूरत जोड़ी जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है।






