
स्कूल बंद (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग प्रतियोगिता ‘पुणे ग्रैंड चैलेंज टूर-2026’ के चौथे चरण को लेकर पुणे और पिंपरी-चिंचवड में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बड़े आयोजन के मद्देनज़र प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी करते हुए कहा है कि 23 जनवरी को पुणे और पिंपरी-चिंचवड सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल केवल दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होंगे।
इसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है, ताकि विद्यार्थियों को रेस के दौरान होने वाली भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन से किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पुणे ग्रैंड चैलेंज टूर-2026 का चौथा चरण बालेवाडी स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम से शुरू होकर बालगंधर्व रंगमंदिर तक जाएगा। इस चरण की कुल दूरी लगभग 58 किलोमीटर तय की गई है, जिसमें देश-विदेश के नामचीन साइकिलिस्ट हिस्सा लेंगे।
यह अंतरराष्ट्रीय साइकिल रेस पुणे और पिंपरी-चिंचवड के कई महत्वपूर्ण इलाकों को कवर करेगी। रूट बालेवाडी से शुरू होकर राजीव गांधी ब्रिज, सांगवी, वाकड, निगडी, भोसरी और चिखली जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस कारण इन इलाकों में यातायात पर विशेष नियंत्रण रखा जाएगा।
प्रशासन ने रेस के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। पुलिस और यातायात विभाग की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
ये भी पढ़ें :- Pune: हिंजवड़ी-शिवाजीनगर मेट्रो लाइन-3 अंतिम चरण में, 31 मार्च तक यात्रियों को मिल सकती है सौगात
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे स्कूलों के बदले हुए समय को ध्यान में रखते हुए बच्चों की आवाजाही की योजना बनाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।






