
Pune Roadshow Fire:पुणे के भोसरी इलाके (सोर्सः सोशल मीडिया)
Bhosari Fire Incident: राज्य में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर प्रचार चरम पर है और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता अलग-अलग शहरों में जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नासिक में गोदावरी नदी के किनारे सभा करने के बाद रोड शो के लिए पुणे पहुंचे। इसी दौरान पुणे के भोसरी इलाके में उनके स्वागत में फोड़े गए पटाखों से एक इमारत में आग लग गई।
घटना उस समय हुई जब भोसरी में मुख्यमंत्री का रोड शो चल रहा था। स्वागत के दौरान पटाखे फोड़ने से चिंगारी पास की एक बिल्डिंग तक पहुंच गई, जिससे अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की चपेट में आकर बिल्डिंग पर लगा मोबाइल टावर पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे संपत्ति का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की
इस बीच, रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस पर नाराज होते हुए भी नजर आए। सुरक्षा कारणों से पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई रस्सियों को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने मौके पर ही दिए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत व्यवस्था में बदलाव किया। घटना के बाद प्रशासन ने पटाखों के उपयोग और सुरक्षा इंतजामों को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।






