
पुणे मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: पुणे नगर निगम (पीएमसी) चुनाव के लिए बुधवार सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शहरभर के मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव नतीजों की आधिकारिक घोषणा शाम तक किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
शुरुआती रुझानों के अनुसार, पीएमसी की कुल 165 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना 8 सीटों पर बढ़त दर्ज कर रही है। अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
इस चुनाव को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एनसीपी (शरद पवार) के संयुक्त प्रदर्शन की बड़ी परीक्षा माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर खासा उत्साह है कि दोनों धड़ों की एकजुटता वोटों में कितनी तब्दील होती है।
इस बार पीएमसी चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 52.42 दर्ज किया गया। सबसे कम मतदान औंध-बोपोड़ी वार्ड में 45.12 प्रतिशत रहा, जबकि वानोवरी-सालुंके विहार में 45.54 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके विपरीत, सबसे अधिक मतदान शिवने-खडकवासला-धायरी वार्ड में 57.81 प्रतिशत दर्ज किया गया।
शिवने-खडकवासला-धायरी वार्ड हाल ही में शहर के विस्तार के बाद पीएमसी सीमा में शामिल किया गया है। यहां अधिक मतदान को स्थानीय मुद्दों और बुनियादी सुविधाओं से जोड़कर देखा जा रहा है, जो चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है।
ये भी पढ़ें :- नवी मुंबई मनपा चुनाव: कल की वोटिंग में बढ़ा मतदान, 2015 के मुकाबले बेहतर रिस्पॉन्स
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, भाजपा को पुणे के मध्यवर्ती शहरी इलाकों में मजबूत समर्थन मिलने की उम्मीद है, जबकि एनसीपी को उपनगरीय क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन की आशा है। मतगणना के अंतिम दौर के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि पुणे नगर निगम की सत्ता आखिरकार किसके हाथ में जाती है।






