
घिसी-पिटी कहानी या सुकून देने वाला रोमांस
Tu Meri Main Tera Public Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आज क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। त्योहार के दिन रिलीज होने की वजह से मेकर्स को फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद थी। फिल्म देखने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों के रिव्यू सामने आने लगे हैं, जहां फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
फिल्म को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसकी कहानी पर सवाल उठाए हैं। कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं है और यह पहले देखी जा चुकी रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाती है। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म की स्टोरी काफी घिसी-पिटी लगती है, जो ‘डीडीएलजे’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की नकल जैसी महसूस होती है।
वहीं एक अन्य यूजर ने निर्देशन की आलोचना करते हुए लिखा कि कहानी साधारण है, डायलॉग्स कमजोर हैं और अभिनय में कोई नयापन नजर नहीं आता। कुछ लोगों ने फिल्म को टाइम पास एंटरटेनर से ज्यादा कुछ नहीं बताया। हालांकि, हर रिव्यू नकारात्मक नहीं रहा। कई दर्शकों को फिल्म पसंद भी आई और उन्होंने इसकी तारीफ की। एक यूजर ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा कि यह दिल को छू लेने वाली और सुकून देने वाली फिल्म है। प्यार और परिवार की भावना को अच्छे तरीके से दिखाया गया है।
#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri , Kartik Aaryan Romances The Romcom With Relish
Rating: *** ½
Outwardly , Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri suffers a personality disorder. The first, frivolous half about a romantic writer running into a wedding planner on an… — Subhashk Jha (@SubhashK_Jha) December 24, 2025
वहीं एक अन्य दर्शक ने फिल्म को इस साल का एक अच्छा सरप्राइज बताया और कहा कि भले ही यह एक साधारण रोमांटिक-कॉमेडी लगे, लेकिन आगे चलकर फिल्म एक इमोशनल मोड़ लेती है। कुछ यूजर्स ने फिल्म की रफ्तार और ट्रीटमेंट की भी तारीफ की है। एक रिव्यू में लिखा गया कि फिल्म तेज गति से आगे बढ़ती है और बोर नहीं करती। निर्देशक ने कहानी को सिंपल लेकिन प्रभावी ढंग से पेश किया है। वहीं कई दर्शकों ने इसे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म बताया।
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार हुई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। हालांकि, दिव्या भारती के सुपरहिट गाने ‘सात समुंदर पार’ के रीक्रिएशन को लेकर विवाद भी सामने आया है।






