
धार्मिक दान धोखाधड़ी मामला (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pimpri Chinchwad News In Hindi: दान-धर्म और बिस्किट बांटकर पुण्य कमाने का झांसा देकर दो जालसाजों द्वारा एक बुजुर्ग की सोने की अंगूठी उड़ाने का मामला सामने आया है।
यह घटना मोशी स्थित डी-मार्ट के पास हुई। इस मामले में पंडित नाहदु गायकवाड (65 वर्ष, निवासीः मोशी, पुणे) ने भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जब बुजुर्ग रास्ते से जा रहे थे, तब दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने बुजुर्ग को बिस्किट के कुछ पैकेट और 1500 रुपये दिए और कहा, ‘ये बिस्किट लोगों में बांट दें और पैसे मंदिर में दान कर दें, इससे आपको पुण्य मिलेगा।’
इतना ही नहीं, आरोपियों ने बुजुर्ग के पैर छुए और उन्हें अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझा लिया। जब बुजुर्ग उनकी बातों में खोए थे, तभी आरोपियों ने बड़ी चालाकी से उनके हाथ में पहनी हुई 50 हजार रुपये कीमत की सोने की अंगूठी निकाल ली। इस अंगूठी का वजन 8 ग्राम था और उस पर ‘गणपति बप्पा’ की नक्काशी बनी हुई थी। अंगूठी हाथ लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें :- Pune: पासवर्ड अपडेट करते ही खाली हो गया बैंक अकाउंट, देहूगांव में साइबर ठगी का मामला
भोसरी एमआईडीसी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और इस तरह के किसी भी ‘दान-धर्म’ के झांसे से सावधान रहें।






