महाराष्ट्र मौसम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: महाराष्ट्र में दक्षिण- पश्चिम मानसून की वापसी कीप्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों से मानसून धीरे-धीरे वापस लौटेगा।
आमतौर पर यह प्रक्रिया 5 अक्टूबर के आसपास शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार यह 26 सितंबर के बाद रुक गई थी। अब 11 अक्टूबर तक मुंबई, पुणे समेत राज्य के सभी हिस्सों से मानसून के पूरी तरह लौटने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और एक अन्य मौसम प्रणाली मानसून की वापसी में बाधा बनी।
ये प्रणालियां उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ीं, जिससे गुजरात और मध्य भारत में बारिश हुई और मानसून वापसी की सामान्य प्रक्रिया थम गई। इस कारण पुणे और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश नहीं हुई है, स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता अभिजीत मोडक ने बताया कि 8-9 अक्टूबर के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, गरज और बिजली की गतिविधि हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें :- CJI Gawai पर हमले के खिलाफ महाराष्ट्र सड़कों पर, बारामती में सुप्रिया सुले का मौन आंदोलन
आईएमडी पुणे के पूर्व क्लाइमेट रिसर्व प्रमुख के एस होसालीकर ने कहा कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय प्रणालियों के चलते मानसून वापसी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि हालिया चक्रवात शक्ति की वजह से भी इस प्रक्रिया में देरी हुई फिलहाल चक्रवात शक्ति कमजोर होकर अवदाब में बदल रहा है।