
UIDAI ने नया ऐप लॉन्च किया है। (सौ. Play Store)
Aadhaar Security: UIDAI ने अपना नया Aadhaar ऐप पेश कर दिया है, जो आधार से जुड़ी सुरक्षा, ट्रैकिंग और उपयोग हिस्ट्री को देखने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना देता है। अक्सर आधार के गलत इस्तेमाल से बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है कई बार कोई आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग कर बैंक अकाउंट तक खाली कर दे, यह भी संभव है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपका आधार कब, कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ है।
पहले आधार उपयोग हिस्ट्री देखने के लिए mAadhaar ऐप या UIDAI की वेबसाइट पर कई जानकारियां भरनी पड़ती थीं। लेकिन नया Aadhaar ऐप इस प्रक्रिया को एकदम सरल बना देता है। अब किसी भी प्रकार की जानकारी भरने की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ एक टैप में आपकी पूरी Aadhaar Auth History स्क्रीन पर दिखाई देने लगती है।
नए Aadhaar ऐप में कई महत्वपूर्ण फीचर्स जोड़े गए हैं। अब यूज़र्स सिर्फ एक क्लिक में अपने आधार कार्ड का QR कोड शेयर कर सकते हैं, जिससे हर जगह कार्ड साथ ले जाने की जरूरत खत्म हो जाती है। इसके अलावा ऐप में बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक का विकल्प भी मौजूद है, जो एक टैप में सक्रिय हो जाता है और सुरक्षा को और मजबूत बनाता है। UIDAI ने बताया है कि यह नया ऐप 14 भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और कई भारतीय क्षेत्रीय भाषाएँ शामिल हैं ताकि देश के हर हिस्से के लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें।
ऐप ओपन करते ही होम स्क्रीन पर स्वाइप अप करने पर कई विकल्प दिखते हैं। इन विकल्पों में से ‘Auth History’ को चुनते ही एक पूरी सूची सामने खुल जाती है, जिसमें तारीख, समय और स्थान के साथ यह जानकारी मिल जाती है कि आपका आधार कहां और कब उपयोग हुआ था। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो अपने आधार की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहते हैं।
ये भी पढ़े: YouTube पर लौट आया इन-ऐप चैट फीचर, अब सीधे ऐप में करें रियल-टाइम चैट और वीडियो शेयरिंग
इंस्टॉल करने के बाद अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन करें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें। वेरिफिकेशन के बाद आपकी Aadhaar प्रोफ़ाइल और उससे जुड़ी सभी सेवाएँ एक ही जगह उपलब्ध हो जाती हैं।
UIDAI का यह नया Aadhaar ऐप उन सभी के लिए कारगर है जो अपने आधार की सुरक्षा को लेकर सजग हैं। अब बिना किसी झंझट के, सिर्फ एक क्लिक में आप यह जान सकेंगे कि आपका आधार कहाँ और कैसे इस्तेमाल हुआ, और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रख पाएंगे।






