
पुणे : रेलवे के सोलापुर मंडल (Solapur Division) पर भलवानी-भिगवां के बीच 28 अक्टूबर तक दोहरीकरण (Doubling) का कार्य जारी रहेगा। जिस कारण कुछ ट्रेनों (Trains) को रद्द (Canceled) कर दिया गया है। कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है, जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट (Divert) किया गया है। इस बारे में रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है।






