विमान हैदराबाद डायवर्ट (pic credit; social media)
Maharashtra News: शनिवार रात हुई जोरदार बारिश ने शहर में जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात को भी प्रभावित किया। दिल्ली से पुणे आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को खराब मौसम और रनवे पर बेहद कम विजिबिलिटी के कारण हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा। इस घटना से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक, विमान निर्धारित समय पर पुणे हवाई अड्डे के ऊपर पहुंच गया था। लेकिन उस समय शहर में लगातार तेज बारिश हो रही थी और रनवे पर विजिबिलिटी सुरक्षित स्तर से नीचे चली गई थी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने विमान को उतारने का जोखिम नहीं उठाया और विमान को सीधे हैदराबाद हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया।
हैदराबाद में विमान को करीब दो घंटे रुकना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को इंतजार करना पड़ा और कई यात्री परेशान दिखे क्योंकि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही थी। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को लगातार अपडेट दिया गया और उन्हें आश्वस्त किया गया कि मौसम सामान्य होते ही विमान को पुणे ले जाया जाएगा।
करीब आधी रात के बाद पुणे में बारिश थमी और मौसम में सुधार हुआ। इसके बाद विमान को रात 12:30 बजे के आसपास पुणे हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है और यही वजह रही कि पायलट ने तुरंत निर्णय लेकर विमान को डायवर्ट किया।
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि मौसम की अचानक बदलती परिस्थितियां अक्सर उड्डयन सेवाओं को प्रभावित कर देती हैं। ऐसे में पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होती है।