
पार्थ पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Parth Pawar Land Scam: पुणे के कोरेगाव पार्क में हुए 40 एकड़ जमीन के कथित गैर-कानूनी लेनदेन के मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
इस मामले में एक प्रमुख आरोपी शीतल तेजवानी की गिरफ्तारी के बाद अब जांच की आंच पार्थ तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। कोरेगाव पार्क स्थित 40 एकड़ जमीन गैर-व्यवहार प्रकरण में अहम भूमिका निभाने वाली शीतल तेजवानी को पुणे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।
शीतल ने यह जमीन सीधे अपने नाम पर करने के लिए पॉवर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद इस जमीन को खरीदने की तैयारी कर रही अमेडिया कंपनी के भागीदार दिग्विजय पाटिल और पार्थ पवार की परेशानी बढ़ सकती है।
पुणे पुलिस की ईओडब्ल्यू ने पाच दिन पहले ही पाटिल को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। दिग्विजय 2 दिसंबर को पुणे पुलिस आयुक्तालय में हाजिर हुए, जहां ईओडब्ल्यू ने उनका विस्तृत बयान दर्ज किया और उनसे गहन पूछताछ की।
पाटिल ने पुलिस को बताया है कि अगर उन्हें फिर से बुलाया जाता है तो वह हाजिर होगे। फिलहाल उन्हें जय पवार के विवाह समारोह के लिए विदेश जाना है और वापस आने के बाद वह जांच में सहयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें :- 1 साल में फडणवीस सरकार का प्रदर्शन कैसा? सर्वे रिपोर्ट में खुला भ्रष्टाचार से लेकर इंफ्रा तक का सच
कई पहलुओं की जांच के बाद, अब पार्थ की – मुश्किलें बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह गैरव्यवहार पूणे की सबसे पौश कॉलोनियों में से एक कोरेगाव पार्क की 40 *एकड़ जमीन से जुड़ा है, बाजार मूल्य के अनुसार, इस जमीन की कीमत लगभग 294 से 300 करोड़ रुपये है लेकिन 300 करोड़ की इस संपत्ति की खरीद पर लगने वाला प्रचलित स्टाम्प शुल्क लगभग 21 करोड़ रुपये होना चाहिए था।






