
अंजलि जाधव व सीसीटीवी फुटेज का दृश्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Drishyam Style Murder: पुणे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे लापता दिखाने की कोशिश की। खास बात यह है कि आरोपी ने पूरा प्लान फिल्म ‘दृश्यम’ देखकर बनाया था और हत्या के बाद खुद पुलिस के पास जाकर उसकी तलाश का नाटक करता रहा।
पुणे में रहने वाले समीर जाधव ने अपनी पत्नी अंजलि जाधव की हत्या कर फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी चालाकी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। अंजलि एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। दंपति की शादी 2017 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, जो क्रमशः तीसरी और पांचवीं कक्षा में पढ़ते हैं।
26 अक्टूबर को समीर ने अंजलि को यह कहकर अपने किराए के गोदाम में बुलाया कि वह उसे नया गोडाउन दिखाना चाहता है। वहां पहुंचते ही उसने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने की कोशिश की। इसके बाद समीर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी।
हत्या के बाद समीर रोज पुलिस से पत्नी की खोज के बारे में पूछता रहा। उसका यह अतिशयोक्तिपूर्ण व्यवहार पुलिस को संदिग्ध लगा। शुरू में यह शक जताया गया कि उसने पत्नी पर चरित्र संदेह के कारण हत्या की, लेकिन जांच ने एक और कहानी उजागर की।
यह भी पढ़ें:- नासिक में महायुति साथ लड़ेगी या नहीं? मंत्री दादा भुसे दिया जवाब, बोले- हर पार्टी चाहती है…
पुलिस की जांच में सामने आया कि समीर एक अन्य महिला के साथ रिश्ते में था। उसने पत्नी के फोन से अपने ही दोस्त को प्रेम संदेश भेजे और खुद जवाब देकर झूठा अफेयर दिखाने की कोशिश की, ताकि हत्या को ‘इमोशनल क्राइम’ का रूप दे सके।
डीसीपी संबाजी कदम के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में समीर की कहानी मेल नहीं खा रही थी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने यह योजना फिल्म ‘दृश्यम’ चार बार देखकर तैयार की थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और केस आगे की जांच के लिए राजगढ़ पुलिस को सौंपा गया है।






