File Pic
पुणे: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन का मार्च-अप्रैल 2022 में होने वाली10वीं-12वीं की परीक्षाओं (10 -12th Exams) का विस्तृत शेड्यूल बोर्ड (Detailed Schedule) की आधिकारिक वेबसाइट (Website) www.mahahsscboard.in पर उपलब्ध कराया गया है। छात्रों (Students) के लिए मंगलवार 21 दिसंबर से शेडयूल (Schedule)वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अनुसार बारहवीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी और दसवीं कक्षा की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होगी जिसकी घोषणा बोर्ड (Board) द्वारा की गई है।
बोर्ड की वेबसाइट पर शेड्यूल की सुविधा केवल जानकारी के लिए है। परीक्षा से पूर्व माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कनिष्ठ महाविद्यालय को मुद्रित रूप में दी गई समय सारिणी अंतिम होगी। परीक्षा की तिथियां मुद्रित अनुसूची से सुनिश्चित की जानी चाहिए और छात्रों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहिए।
The Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education has issued subjectwise timetable for the 2021-22 board exams of Std.10th (SSC) & Std. 12th (HSC).The same can be accessed athttps://t.co/KX9sqYrmnj.Wishing all students the best of luck!! @msbshse @MahaDGIPR
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) December 21, 2021
अन्य वेबसाइटों या अन्य प्रणालियों द्वारा मुद्रित अनुसूचियों के साथ-साथ व्हाट्सएप या इसी तरह के माध्यम से प्रसारित होने वाली अनुसूचियों को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। प्रायोगिक परीक्षा, ग्रेड, मौखिक परीक्षा और अन्य विषयों की अनुसूची की सूचना बोर्ड द्वारा परीक्षा से पहले अलग से स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को दी जाएगी, यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य मंडल सचिव डॉ.अशोक भोसले ने दी है।