
मुंबई लोकल ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
18 Coach Local Train Trial: मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पश्चिमी रेलवे ने 18 बोगी वाली लोकल ट्रेनों के परीक्षण की योजना बनाई है, जिससे भविष्य में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिल सकती है। अधिकारियों के अनुसार, यह महत्वपूर्ण ट्रायल पालघर जिले के विरार–दहानू रोड सेक्शन पर 14 और 15 जनवरी को किया जाएगा।
वर्तमान में मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में अधिकतर 12 बोगी लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे दोनों कुछ सीमित रूट्स पर 15 बोगी वाली लोकल सेवाएं भी संचालित कर रहे हैं। पूरे नेटवर्क में प्रतिदिन 3,000 से अधिक लोकल सेवाओं के जरिए करीब 75 लाख यात्री सफर करते हैं, जिससे अतिरिक्त क्षमता वाली ट्रेनों की आवश्यकता लगातार महसूस की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 18 बोगी वाली दो अलग-अलग लोकल ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा। एक ट्रेन बॉम्बार्डियर की विद्युत प्रणाली से सुसज्जित होगी, जबकि दूसरी ट्रेन में मेधा कंपनी की विद्युत प्रणाली लगी होगी। दोनों ट्रेनों पर अनिवार्य सुरक्षा परीक्षण किए जाएंगे।
इन परीक्षणों में दो अहम सेफ्टी ट्रायल शामिल होंगे। पहला ‘इमरजेंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस’ (EBD), जिसके जरिए यह जांचा जाएगा कि आपात स्थिति में ट्रेन कितनी तेजी से रुक सकती है। दूसरा ‘कपलर फोर्स’ (CF) टेस्ट होगा, जिसमें ब्रेक लगाने के दौरान कोचों को जोड़ने वाले कपलर पर पड़ने वाले दबाव का आकलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- नागपुर का मौसम: सर्द हवाओं और कोहरे ने बदला मौसम का मिजाज, जानें अगले 5 दिनों का हाल
बॉम्बार्डियर सिस्टम वाली 18 बोगी ट्रेन का परीक्षण अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से किया जाएगा, जबकि मेधा प्रणाली से लैस ट्रेन को 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक परखा जाएगा। पश्चिमी रेलवे ने बताया कि अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) ने ट्रायल से पहले ट्रेन की लोडिंग और तकनीकी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। यदि ये परीक्षण सफल रहते हैं, तो आने वाले समय में मुंबई लोकल नेटवर्क में 18 बोगी ट्रेनों की शुरुआत यात्रियों के सफर को कहीं अधिक सुविधाजनक बना सकती है।






