
महेश लाडंगे (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Chinchwad News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड महानगर पालिका चुनाव की आहट के साथ ही शहर में दलबदल की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गढ़ में सेंध लगाते हुए भाजपा विधायक महेश लांडगे ने एक बड़ा राजनीतिक पलटवार किया है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेहद करीबी माने जाने वाले शेट्टी परिवार सहित शहर के पांच दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है, जिससे राकांपा को शहर में तगड़ा झटका लगा है।
इस मौके पर विधान परिषद विधायक अमित गोरखे, शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे, दक्षिण भारत आघाडी के प्रमुख राजेश पिल्ले, महासचिव शीतल शिंदे, पूर्व उपमहापौर तुषार हिंगे सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
आकुर्डी-कालभोरनगर संभाग में दबदबा रखने वाले होटल व्यवसायी संगठन के नेता उल्लास शेट्टी और प्रसाद शेट्टी विधायक लांडगे के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए। गौरतलब है कि उल्लास शेट्टी के भाई जगदीश शेट्टी राजनीति और व्यापार जगत का बड़ा चेहरा हैं और उन्हें अजीत पवार का कट्टर समर्थक माना जाता है। शेट्टी परिवार के इस कदम से राकांपा की जमीनी पकड़ कमजोर होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए कई पूर्व नगरसेवक भाजपा में शामिल हो रहे हैं, हमने पिंपरी-चिंचवड में शत-प्रतिशत भाजपा’ का संकल्प लिया है और – हम शहर के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
– महेश लांडगे, विधायक, भाजपा
ये भी पढ़ें :- Pune: स्मार्ट सिटी के दावे खोखले? प्रभाग 13 में पानी-बिजली तक को तरसते लोग
इसके साथ ही दिवगत सासद गजानन बाबर के भाई और पूर्व नगरसेवक प्रकाश बाबर पूर्व नगरसेविका शारदा बाबर, अमित बाबर और ऐश्वर्या बाबर ने भी भाजपा का झंडा थाम लिया। इसके अलावा, अनुराधा गोफणे, सामाजिक कार्यकर्ता देवीदास गोफणे, अमित बाबर और महेश सहकारी बैंक के अजय लाडंगे, महेश काटे भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।






