
चंद्रशेखर बावनकुले, फोटो- सोशल मीडिया
Chandrashekhar Bawankule Statement: आगामी महानगर पालिका चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति के पत्ते खोल दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पुणे में आयोजित एक पत्रकार परिषद में स्पष्ट किया कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड मनपा चुनाव में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) मिलकर उतरेंगे, लेकिन यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।
बावनकुले ने आत्मविश्वास के साथ घोषणा की कि इन दोनों शहरों में भाजपा का ही महापौर बनेगा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय स्वयं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ चर्चा के बाद लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक स्थानीय कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का अवसर मिल सके।
बावनकुले ने कहा कि पुणे और पिपरी में भाजपा अपने दम पर इतनी मजबूत है कि हमें सत्ता के लिए राकांपा की सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बाचनकुले ने कहा कि राज्यव्यापी युति पर चर्चा हुई है। राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं में भाजपा-शिवसेना साथ लड़ेंगे, जबकि पुणे-पिपरी को छोड़कर अन्य जगहों पर त्रिदलीय ‘महायुति’ प्रभावी रहेगी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: पवई की राजनीति में बड़ा फेरबदल, पूर्व नगरसेवक चंदन शर्मा भाजपा में शामिल
वानवडी जमीन मामले में पार्थ पवार को संरक्षण देने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अवैध जमीन सौदों के मामले में तत्कालीन तहसीलदार सूर्यकांत येवले को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया गया है। बावनकुले ने भरोसा जताया कि 21 दिसंबर को आने वाले परिणामों में भाजपा नंबर एक पाटी बनकर उभरेगी।






