सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार (pic credit; social media)
Baramati News: बारामती की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सरकारी मेडिकल कॉलेज और जनरल अस्पताल, बारामती के विजिटर्स बोर्ड से बाहर कर दिया गया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और एनसीपी (अजित पवार गुट) की राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को बोर्ड की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह निर्णय चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने लिया है, जिसका कार्यभार एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के पास है। सूत्रों का कहना है कि यह फैसला न केवल प्रशासनिक बदलाव है बल्कि सीधे तौर पर बारामती की राजनीति में शक्ति संतुलन को भी दर्शाता है।
गौरतलब है कि 30 जनवरी 2010 को जारी सरकारी आदेश के मुताबिक, राज्य और ग्रेटर मुंबई के अलावा बाकी सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संबद्ध अस्पतालों के लिए विजिटर्स बोर्ड का पुनर्गठन किया जाना था। उसी प्रावधान के तहत इस बारामती कॉलेज के बोर्ड को भी नया रूप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- जरांगे के सपोर्ट में उतरीं सुप्रिया सुले, फडणवीस सरकार पर साधा निशाना
अध्यक्ष: सुनेत्रा अजीत पवार
सदस्य: ज्योति नवनाथ बल्लाल, डॉ. कीर्ति सतीश पवार, डॉ. सचिन कोकणे, एडवोकेट श्रीनिवास वाइकर, डॉ. दिलीप लोंढे, अविनाश गोफाने और बिरजू मंधारे।
इस नियुक्ति के बाद कुल 9 सदस्यीय बोर्ड गठित हुआ है।
बारामती में यह कॉलेज और अस्पताल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण है बल्कि राजनीतिक तौर पर भी बेहद अहम माना जाता है। ऐसे में सुप्रिया सुले को हटाकर सुनेत्रा पवार को अध्यक्ष बनाना भविष्य की पवार फैमिली पॉलिटिक्स का साफ संकेत माना जा रहा है।