
पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, बेटे जय पवार ने ने दी मुखाग्नि, बारामती में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम सं
Ajit Pawar Funeral: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कद्दावर नेता अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में ससम्मान किया गया। इस भावुक क्षण में, उनके बेटे जय पवार ने उन्हें मुखाग्नि दी। अजित पवार के बेटे,पार्थ और जय ने अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की। यहां अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार व सुप्रिया सुले भी मौजूद थी।
अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ उनके हजारों समर्थक भी शामिल हुए। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी। परिवार के सदस्यों और समर्थकों के लिए यह अत्यंत दुखद घड़ी है, क्योंकि महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार का एक बड़ा और प्रभावशाली कद रहा है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पुणे जिले के बारामती के विद्या मैदान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अजित पवार के पार्थिव शरीर पर लिपटा राष्ट्रीय ध्वज अंतिम संस्कार से पहले उनके बेटे जय पवार को सौंप दिया गया।
अजित पवार के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- कहीं ये ‘श्राप’ तो नहीं था अजित दादा की मौत की वजह! महाराष्ट्र के बीड जिले से है कनेक्शन, जानिए पूरा माजरा
बता दें कि पुणे से लगभग 100 किलोमीटर दूर बारामती हवाई पट्टी के पास लियरजेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बुधवार, 28 जनवरी की सुबह अजित पवार (66) का निधन हो गया था। इस दुर्घटना में दो पायलट, एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक निजी सुरक्षा अधिकारी की भी जान चली गई थी। गुरुवार की सुबह पवार के पार्थिव शरीर को बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी अस्पताल से बारामती के पास स्थित उनके गांव काटेवाडी लाया गया था।






