AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो- सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: दिल्ली में बैठा एक जादूगर लगातार जादू दिखा रहा है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। उनकी नीतियों के कारण दो पीड़ियां मिलेनियल्स और जेन जी बर्बाद हो रही हैं। आने वाले समय में जब ये पीड़ियां सरकार से सवाल पूछेंगी तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।
इसलिए इस मोहजाल से बाहर निकलना होगा। यह तीखा हमला एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को किया। वे पुणे श्रमिक पत्रकार संघ द्वारा आयोजित वार्तालाप कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष बृजमोहन पाटिल और महासचिव मंगेश फल्ले उपस्थित थे।
ओवैसी ने कहा कि युवाओं को न तो अच्छी शिक्षा मिल रही है और न ही रोजगार, भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसी घटनाओं ने सरकार की संवेदनहीनता उजागर की है। 65% आबादी 40 साल से कम उम्र की है। इन युवाओं को जादू दिखाया जा रहा है, लेकिन असली समस्याएं टाली जा रही हैं। जब ये लोग जवाच मांगेंगे तो सरकार मुश्किल में फंस जाएगी। ओवैसी ने पुलवामा हमले का संदर्भ देते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान से व्यापार रोका, पानी रोका और सीमा बंद की, लेकिन उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला।
ये भी पढ़ें :- PM मोदी होंगे RSS के 100वें साल के समारोह में मुख्य अतिथि, जारी करेंगे विशेष सिक्का और डाक टिकट
उन्होंने कहा कि पारेडकर ने पिछड़े वर्गों को शिक्षा के जरिए सम्मानता दिलाने की बात कही थी, लेकिन आज कोई पार्टी उस दिशा में काम नहीं कर रही। मुस्लिम हर क्षेत्र में पीछे है। मुस्लिम और दलितों की शिक्षा व रोजगार पर ध्यान दिए बिना सामाजिक उत्थान संभव नहीं। दरगाह पर चादर चढ़ाने या शिरखुरमा खाने से भाईचारा नहीं बढ़ेगा, बल्कि मुसलमानों को भारतीय नागरिक के तौर पर सम्मान मिलने पर ही भारत सच्चा विश्व गुरु बनेगा मुस्लिम आबादी को लेकर उठाए जा रहे मुद्दों पर उन्होंने कहा, “मुस्लिमों की संख्या हिंदुओं से कभी ज्यादा नहीं होगी।