
पुणे सोलापुर हादसा (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लगभग 20,000 लीटर ईंधन ले जा रहे एक टैंकर में अचानक आग लग गई। यह घटना हडपसर के पास शेवालवाडी चौक के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक टैंकर में 15,000 लीटर डीजल और 5,000 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। यदि आग थोड़ी देर और भड़कती, तो यह धमाके के साथ बड़े पैमाने पर विनाश का कारण बन सकती थी। मगर फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते मामले को नियंत्रित कर लिया गया।
पुणे फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 9:20 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि पुणे-सोलापुर मार्ग पर एक ईंधन टैंकर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही हडपसर, कालेपडल, बीटी कवडे रोड और खराड़ी फायर स्टेशन से फायर टेंडर और पानी के टैंकर तुरंत मौके के लिए रवाना किए गए।
ये भी पढ़ें:- Pune में नगरसेवक सीटों की नई तस्वीर आज, दलों की रणनीति पर असर
घटनास्थल पर पहुंचने पर दमकलकर्मियों ने देखा कि स्थानीय पुलिस पहले से ही सक्रिय हो चुकी थी और पूरे क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया था। भारी विस्फोट की आशंका को देखते हुए दमकल दस्ते ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों दिशाओं से पानी का छिड़काव शुरू किया, ताकि आग पेट्रोल और डीजल वाले मुख्य कम्पार्टमेंट तक न पहुंचे। तत्परता से की गई इस संयुक्त कार्रवाई के चलते आग पर नियंत्रण पा लिया गया।






