विधायक वरुण सरदेसाई, उपसभापति निलम गोर्हे
मुंबई: विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को नौवां दिन था। इस दौरान विधान भवन परिसर में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के विधायक वरुण सरदेसाई से विधान परिषद में उप सभापति नीलम गोर्हे के सुरक्षा रक्षक ने धक्का मुकी की। इस घटना को लेकर विधायक सरदेसाई ने नाराजगी व्यक्त की है।
बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना की नेता एवं उपसभापति गोर्हे बदलापुर की घटना को लेकर मंच पर प्रतिक्रिया देने के बाद बाहर निकल रही थी। उसी दौरान वरुण सरदेसाई उनके सामने आ गए। वहां से गुजरने के दौरान सरदेसाई ने आरोप लगाया है कि गोर्हे के अंगरक्षक ने उन्हें धक्का देने की कोशिश की। सरदेसाई ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह घटना दूसरी बार हुई है। इस घटना की वजह से विधानसभा परिसर में कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
गोर्हे- सरदेसाई में हुई बहस
इस घटना को लेकर वरुण की शिकायत पर गोर्हे ने कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक कहती हूं कि यह जानबूझकर नहीं किया गया। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से पूछा कि क्या उसने कुछ किया है, क्या उसने धक्का दिया है। लेकिन नाराज सरदेसाई ने कहा कि मैडम ऐसा दूसरी बार हुआ है। अनजाने में बार-बार कैसे हो सकता है, क्या आतंकवादी यहां घुस आए हैं? इस पर गोर्हे ने कहा कि मैं कह रही हूं कि यह जानबूझकर नहीं हुआ। फिर भी आप मेरे सामने आक्रोश दिखा रहे हो? यह कैसी संस्कृति है?
दो दिन पहले भी हुआ था टकराव
नीलम गोर्हे इन दिनों यूबीटी के नेताओं के निशाने पर है। दो दिन पहले आदित्य ठाकरे ने गोर्हे पर तंज कसा कर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की थी। विधान भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान वहां से गुजर रही नीलम गोर्हे को देखकर आदित्य ने 50 खोके, मर्सिडीज ओके… जैसे नारे लगाए। इस पर गोर्हे ने अपनी नाराजगी जताई थी। तो वहीं गुरुवार की घटना के बाद सरदेसाई ने कहा कि विधायक के रूप में हमें जो नहीं पहचानता है, उनके लिए हम बैज लगाते हैं। लेकिन फिर भी कोई ऐरा-गैरा हमें धक्का मारेगा, यह बंद होना चाहिए। चाहें तो मैडम के लिए एक अलग बस शुरू करें अथवा वे अपना विमान सीधे विधान भवन में उतार दें। लेकिन विधायकों को सम्मान मिलना चाहिए।