महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (फाइल फोटो: पीटीआई)
नागपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे व उम्मीदवारों की घोषणा में हुई देरी का खामियाजा राज्य की सत्तारूढ़ महायुति को भुगतना पड़ा था। इससे सबक सीखते हुए अब महायुति में शामिल घटक दलों ने सीटों के बंटवारे की गुत्थी जल्द सुलझाने का निर्णय लिया है। इसी संदर्भ में आगामी 10 सितंबर को महायुति में शामिल घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक होनेवाली है। बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इससे संबंधित पूरे प्लान को रविवार को खुलासा किया।
बावनकुले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए महायुति में सीटों बंटवारे पर चर्चा शुरू हो गई है और 10 सितंबर तक सभी सीटों का फॉर्मूला तय हो जाएगा। शनिवार रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में महायुति के नेताओं की बैठक हुई।
लाडली बहन योजना के संबंध में नागपुर आए महायुति के नेताओं की मुख्यमंत्री शिंदे के सरकारी आवास पर सुबह 8:30 बजे से 1 बजे तक चली बैठक में सीट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बन गई है, जबकि कुछ मुद्दे बाकी रह गए। इन सभी शेष मुद्दों पर अगले दस दिनों में पूरी चर्चा करके अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया। इससे साफ हो गया है कि 10 सितंबर तक महायुति में सीट बंटवारे पर सहमति बन जाएगी। हालांकि बावनकुले ने बैठक में किसी आंकड़े के बारे में कुछ नहीं कहा।
यह भी पढ़ें: शिवाजी महाराज ने सूरत को नहीं लूटा था, फडणवीस ने बताया इतिहास, पवार-उद्धव को भी घेरा
हालांकि यह जरूर तय हुआ है कि जिस पार्टी के पास जीतने योग्य उम्मीदवार होगा उसे सीट और टिकट देने पर आम सहमति शनिवार की बैठक में बनी हैं। अर्थात सीटों के आवंटन में केवल उसी उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी जो सीट जीत सकता है। किस पार्टी को टिकट मिलेगा यह उम्मीदवारों की क्षमता देखकर तय किया जाएगा। सभी दलों ने जरूरत के अनुसार एक कदम पीछे हटने की तैयारी दर्शाई है। इस दौरान एनडीए में शामिल अन्य दलों पर भी विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमवीए-महायुति में आंदोलन वार! ‘जूते मारो’ बनाम ‘निषेध मोर्चा’, बीजेपी का राज्यव्यापी प्रदर्शन
इस दौरान सभी प्रमुख नेताओं में अपने बड़बोले नेताओं पर नकेल कसने पर भी सहमति बनी है। बैठक में यह तय हुआ है कि अब से कोई भी महायुति के घटक दलों के किसी भी नेता या पार्टी के खिलाफ विवादित बयान नहीं देगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।