मुख्य सड़क होगी 11 मीटर की (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Washim News: शहर से गुजरनेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 161 के 4 लेन की संभ्रम आखिरकार दूर हो गया है, यह मार्ग की मुख्य सड़क 11 मीटर चौड़ी होगी, यह 5.50 / 5.50 मीटर चौड़ी होगी, इस सड़क के दोनों ओर पेड़ों के लिए 2.5 मीटर जगह रहेगी। दोनों ओर एक-एक मीटर की नाली बनाई जाएगी, और दोनों ओर 5.50 मीटर याने 18 / 18 फिट की सर्विस रोड बनाई जाएगी। इस प्रकार से पूरी सड़क 30 मीटर चौड़ी होगी जो की सर्विस रोड मिलाकर 4 लेन होगा। ऐसी जानकारी सांसद संजय देशमुख ने पत्र परिषद में दी है।
सांसद देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने आगे कहा कि, शहर के इस मुख्य भीड़ वाले सडक के लिए सरकार की ओर से 89 करोड़ रुपयो का निधि मंजूर हुआ है। इस में से जांभरुन परांडे से हिंगोली मार्ग पर के बायपास तक के 10. 38 किलो मीटर के सड़क का काम पूर्ण किया जानेवाला है। उपरोक्त रचना के अनुसार यह मार्ग बनाया जाएगा़। सड़क के दोनो ओर लगे वृक्षो को सरुक्षित रखने के लिए पुरा ध्यान रखा जाएगा़।
इस मार्ग के आडे आनेवाले सभी अतिक्रमणो को सख्ती से हटाया जाएगा़। सांसद देशमुख ने बताया कि, वाशिम के नागरिक समज रहे थे, यह मार्ग का चौगुणा विस्तार होगा, लेकिन जब इस मार्ग का प्रत्यक्ष रुप से निर्माण शुरू हुआ तो देखा गया कि सड़क का काम दो लेन का ही हो रहा है़। जिस से अनेक लोगो में संभ्रम निर्माण हो गया था। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की गई व लोगो की उलझनो को लेकर चर्चा की गई।
ये भी पढ़े: Akola News: मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 3.70 लाख मूल्य की 7 चोरी की गाड़ियां बरामद
जिस पर मंत्री महोदय ने भी सबंधित अधिकारी से चर्चा कर इस का बाबत के डीपीआर को मंजूरी दी़। जिस से अब स्पष्ट हो गया कि, शहर से गुजरनेवाला यह राष्ट्रीय महामार्ग की मुख्य सड़क 11 मीटर याने दो लेन होकर इस के बाजू के पेड़ों की सुरक्षा के लिए दोनो तरफ से 8 फीट जगह छोड़ी जाएगी।
इस के समीप रहनेवाली नाली 3 फीट के फुटपाथ के लिए रहेगी़ तो नागरिकों को सर्विस रोड के लिए दोनो ओर 18/18 फीट का रोड बनाया जाएगा़। पत्र परिषद में शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी, संयोजक डा़ सुधीर कव्हऱ, कांग्रेस के महासचिव एड. दिलीप सरनाईक, कांग्रेस नेता राजु चौधरी, गजानन देशमुख, एड. पी. पी. अंभोरे तथा अन्य उपस्थित थे।