शिवराज सिंह चौहान (सौजन्य-एक्स)
नासिक: नए साल के आरंभ में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित के बारे में भी बात की और नासिक में उनके दो कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दर्शन करने के बाद बताया कि नए साल के आरंभ में हमेशा परिवार के साथ त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर आते है। इस बार कैबिनेट बैठक के कारण आज आए है।
उन्होंने बताया किसानों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, नए साल में पीएम के नेतृत्व में किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले किए गए है। नया साल किसानों को कल्याण के लिए समर्पित है। एक तरफ फसल बीमा योजना में जो पैसो का प्रावधान था वो बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रुपये किया गया है। ताकी अगर किसान को नुकसान हो जाए तो उससे भरपाई कर पाए।
महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…मैं हर नए साल में अपने परिवार के साथ यहां आशीर्वाद लेने आता हूं। यह नया साल किसानों को समर्पित है… मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई ‘फसल बीमा योजना’ के तहत की जाएगी।”
#WATCH | Maharashtra | Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "…I came here every new year with my family to seek blessings. This new year is dedicated to the farmers… I want to assure farmers that the damage that occurred to the farmers' crops will be recovered under the… https://t.co/n3PGEYptw9 pic.twitter.com/GBPu0lSfDw
— ANI (@ANI) January 3, 2025
खाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ खाद किसान को सस्ता मिले इसलिए सरकार ने सब्सिडी दी है क्योंकि कंपनियां रेट बढ़ाती है और इसे खास तौर पर विदेश से मंगवाया जाता है। किसानों को सस्ता खाद मिल पाए इसके लिए सरकार ने सब्सिडी मुहैय्या कराई है। सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। मोदी जी की सरकार है जो 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में किसान समम्मान निधी सीधे डालती है।
फसल बीमा योजना के बारे में शिवराज सिंह चौहान बोले, फसल बीमा योजना के अंदर 8 करोड़ से ज्यादा लोगों का आवेदन पर बीमा कराया गया 4 करोड़ किसानों को उसका लाभ मिला। फसल बीमा योजना के तहत नुकसान की भरपाई का किसानों को भरोसा रखने की बात कही।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
किसान के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। आज नासिक में दो कार्यक्रम है, अंगूर और बाकी फसल पैदा करने वालो किसानों से भेंट कर समस्या जानेंगे और एक कृषि विज्ञान केंद्र और लखपति दीदी से भेंट करेंगे। इस दौरान गरीबी मुक्त गाव बनाना है, जिस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।