गिरीश महाजन (pic credigt; social media)
Nashik News In Hindi: आगामी सिंहस्थ कुंभमेले की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कुंभमेला मंत्री गिरीश महाजन ने नाशिक में कड़ा रुख अपनाया है।
उन्होंने कहा कि 2015 के मुकाबले इस बार चार गुना अधिक भीड़ रहने का अनुमान है, इसलिए किसी भी तरह की जीवितहानि से बचने के लिए नाशिक और आंबकेश्वर शहरों को अतिक्रमणमुक्त किया जा रहा है।
रामतीर्थ क्षेत्र में वखांतर गृह को तोड़ने के काम के दौरान गुरुवार (16 अक्टूबर) की रात उसके नीचे स्थित प्राचीन दत्त मंदिर पर मलबा गिर गया और मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस घटना से धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में तीव्र आक्रोश फैल गया।
शुक्रवार की सुबह गंगा गोदावरी पुरोहित संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पंचाक्षरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और उन्होंने धार्मिक भावनाओं का सम्मान न करने के लिए प्रशासन पर संताप व्यक्त करते हुए पाडकाम (तोड़ने का काम) रुकवा दिया।
ये भी पढ़ें :- Nagpur: अशोक बाबाजी के अड्डे पर पुलिस का छापा, 18 जुआरी पकड़े, 1.86 लाख जब्त