राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे (सौजन्य-नवभारत)
Raj and Uddhav Thackeray Alliance: महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं की विजय रैली के बाद से ही दोनों पार्टियों में गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज है। अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि विजय रैली में दोनों भाइयों का एक साथ आना गठबंधन की निशानी है। लेकिन, इस बात से मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने साफ इनकार कर दिया था। राज ठाकरे ने कहा था कि ये गठबंधन नहीं है और इस पर फैसला अभी बाकी है।
अब खबर है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे नासिक में गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला कर सकते है। मंगलवार को राज ठाकरे ने अपने पार्टी सहयोगियों से कहा कि वह शिवसेना यूबीटी के साथ गठबंधन करने पर उचित समय पर फैसला करेंगे। इसी टिपप्णी पर पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए पार्टी प्रमुख के नासिक दौरे की जानकारी दी।
पार्टी पदाधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 14 से 16 जुलाई तक नासिक जिले के इगतपुरी में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। पदाधिकारी ने कहा, ‘‘राज ठाकरे ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उचित समय पर गठबंधन पर फैसला लेंगे।” शिवसेना यूबीटी प्रमुख और राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया है कि वह मुंबई और अन्य जगहों पर निकाय चुनावों से पहले गठबंधन चाहते हैं, लेकिन मनसे प्रमुख ने अभी तक अपने इरादे नहीं व्यक्त किये हैं।
दोनों चचेरे भाई दशकों बाद 5 जुलाई को विजय रैली के तहत राजनीतिक मंच पर दिखे थे। इस मंच पर भारतीय जनता पार्टी नीत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने वाले दो विवादास्पद आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए थे।
यह भी पढ़ें – एक तीर, दो निशाने! भागवत के बयान पर घमासान, PM मोदी के रिटायरमेंट की चर्चा तेज
दोनों भाइयों के गठबंधन की चर्चाओं को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि वे और दोनों दलों के कार्यकर्ता गठबंधन को लेकर आशान्वित हैं। राउत ने कहा, ‘‘राज और उद्धव ठाकरे दोनों की टिप्पणियां सकारात्मक हैं।”
दोनों भाइयों के गठबंधन की अटकलों को लेकर राज्य भर में मनसे और यूबीटी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि दोनों भाई अगर साथ आते है तो एक बार फिर स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर जनता का भरोसा जीत सकती है।