
आवारा कुत्ते (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News In Hindi: भटके कुत्तों के प्रबंधन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी विशिष्ट मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार, नगर विकास विभाग द्वारा 10 मई 2025 से 28 मई 2025 के दौरान जारी शासन परिपत्रकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है।
स्थानीय स्वशासन संस्थाओं को कुत्तों की नसबंदी (ABC), टीकाकरण, पुनर्वास और वैज्ञानिक गणना को तुरंत तेजी से अमल में लाना आवश्यक है। इसी पृष्ठभूमि पर, 19 दिसंबर, शुक्रवार को जिल्हाधिकारी कार्यालय में इन विषयों की समीक्षा के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
नागपुर के शीतकालीन अधिवेशन में विधायकों ने विधानसभा अमल में लाना आवश्यक है। इसी पृष्ठभूमि पर, 19 दिसंबर, शुक्रवार को जिल्हाधिकारी कार्यालय में इन विषयों की समीक्षा के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। नागपुर के शीतकालीन अधिवेशन में विधायकों ने विधानसभा में भटकते कुत्तों का मुद्दा बहुत गंभीरता से उठाया।
ये भी पढ़ें :- नासिक के गडकरी चौक पर तेंदुए की एंट्री, IGP कार्यालय में घुसा-CCTV में कैद






