
रिंग रोड को केंद्र की मंजूरी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Ring Road: सिंहस्थ कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए नासिक शहर के बाहरी क्षेत्र से गुजरने वाले 47.90 किमी लंबे विशाल बाह्य रिंग रोड प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह रिंग रोड ट्रैफिक जाम को कम करने के साथ ही कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में प्रवेश किए बिना सुगम मार्ग उपलब्ध कराएगा। इसके निर्माण पर 5805 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।यह रिंग रोड चार से छह लेन का होगा। इस मार्ग पर 3 बड़े पुल, 18 छोटे पुल और 29 अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित है।
रिंग रोड के आसपास पार्किंग, ठहरने की व्यवस्था, बस सेवा जैसी आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। नई दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन में 1 दिसंबर को आयोजित बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने परियोजना को औपचारिक मंजूरी दी। बैठक में मंत्रालय के सचिव, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य निर्माण विभाग, विभागीय राजस्व आयुक्त प्रवीण गेडाम, जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद और कुंभ मेले के आयुक्त शेखरसिंह उपस्थित थे।
यह रिंग रोड नासिक के उत्तर-पश्चिम दिशा से होकर गुजरेगा और 18 गांवों को प्रभावित करेगा। इसमें 27 घरों के प्रभावित होने की संभावना जताई गई है। यह मार्ग आडगांव से विल्होली को जोड़ते हुए आगे वाधवण बंदरगाह से भी जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़े: Nagpur: CM फडणवीस का बड़ा बयान “मैं कोई पार्टी नहीं चलाता”,मित्र दलों से अच्छे संबंध
इस परियोजना के लिए 805 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी, जिस पर लगभग 2700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जबकि रिंग रोड निर्माण लागत 3200 करोड़ रुपये होगी। भूमि अधिग्रहण का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निविदा निकाली जाएगी और कार्य ठेकेदार को सौंपा जाएगा। रिंग रोड का निर्माण कार्य MSIDC द्वारा किया जाएगा।






