नासिक पुलिस (pic credit; social media)
Nashik Police All-Out Operation: नासिक में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध और राजनीतिक दबाव के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा ऑलआउट ऑपरेशन शुरू किया है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष स्थानीय भाजपा विधायकों ने स्थिति रखी, जिसके बाद पुलिस ने न केवल आम अपराधियों बल्कि नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल और अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार रात जिलेभर में नाकाबंदी और ऑलआउट अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में भाजपा नेता सुनील चागूल के भतीजे गौरव बागूल और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बाबासाहेब उर्फ मामा रावजाडे को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, पिछले दो महीनों में दो पूर्व भाजपा नगरसेवक उद्धव निमसे और जगदीश पाटिल पर भी शिकंजा कसा गया। भाजपा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे। बालासाहेब पाटिल ने कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और माल से जुड़े अपराधियों पर रोकथाम के लिए नाकाबंदी और कॉम्बिंग मुहिम लगातार चलेगी।
नासिक और ग्रामीण पुलिस ने मिलकर अपराधियों पर सख्त नियंत्रण का संदेश दिया। ऑपरेशन क्राइम क्लीन के तहत फरार और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। पुलिस ने 8 उपविभागीय अधिकारियों, 40 थानों के निरीक्षकों और 350 पुलिस कर्मचारियों को मैदान में उतारा। इस कार्रवाई में 79 रेकॉर्डेड अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को हिरासत में लिया गया, जबकि दो फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय और राज्य महामार्गों पर नाकाबंदी कर 1,040 वाहनों की जांच की गई। तेज रफ्तार, बिना नंबर प्लेट या नशे में वाहन चलाने वाले 90 चालकों पर कार्रवाई की गई। देशी शराब के अड्डों पर छापेमारी में 42,000 रुपये की शराब जब्त की गई और 12 होटल व ढाबा मालिकों पर देर रात कारोबार जारी रखने पर कार्रवाई की गई।
महाजन ने कहा कि भाजपा से जुड़े लोग अपराध में शामिल पाए गए तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। शहर को गुंडागर्दी-मुक्त बनाना प्राथमिकता है और आगामी महानगरपालिका चुनावों में अपराधियों को टिकट देने पर भी विचार किया जाएगा। नाशिक पुलिस का यह ऑलआउट ऑपरेशन शहरवासियों के लिए सुरक्षा की मजबूत गारंटी है और अपराधियों के लिए चेतावनी भी।