इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट का 'अक्षरधाम' एक बड़ा उदाहरण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: नवभारत इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट कॉन्क्लेव 2025 के मंच से बीएपीएस संस्था के लाइफ कोच और प्रख्यात वक्ता पूज्य ज्ञानवत्सल स्वामी ने भारत के भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और बताया कि कैसे हम अपने शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट को अच्छा बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पुरे देशभर में 1800 से भी उपर हॉस्पिटल, हॉस्टल, स्कुल-कॉलेज, एनजीओ, कम्यनिटी सेंटर, संस्कार केंद्र, मंदिर और अक्षरधाम चला रहे है। हमने 45 सालों में 1300 से ज्यादा जमीनें डेवलप की। जिससे इन्फ्रास्ट्रचर की दुनिया का विकास आपके ध्यान में आ गया होगा। हमारे बीएपीएस संस्था के प्रमुख ने महंत स्वामी महाराज ने हर छटवे दिन एक प्रोजेक्ट को पर्ण रुप दिया है। अक्षरधाम इसका एक बड़ा उदाहरण है ऐसा ज्ञानवत्सल स्वामी इन्होंने कहा।