
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Kumbh Railway Preparation Review: नासिक आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुचारू और सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु आज कुंभ मेला आयुक्त शेखर सिंह की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में कुंभ मेले के दौरान रेलवे यातायात प्रबंधन, अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन, रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा उपायों और विभागों के बीच समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कुंभ मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु नासिक पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए रेलवे व्यवस्था का सटीक नियोजन अनिवार्य है।
इस अवसर पर कुंभ मेला आयुक्त शेखर सिंह, पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, नगर निगम आयुक्त मनीषा खत्री और जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने उपस्थित अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
आयुक्त शेखर सिंह ने कहा कि कुंभ मेले को सफल व सुरक्षित बनाने रेलवे पुलिस तंत्र और जिला प्रशासन को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा सेवा, सूचना केंद्र और आपात कालीन प्रबंधन को अधिक सक्षम बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार समय सीमा में काम पूरा करने के लिए सूचित किया। बैठक में लोकनिर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता अरुंधती शर्मा, मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता पंकज धावरे, पुलिस उपायुक्त किशोर काले, मोनिका राउत, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिरखेलकर सहित रेलवे और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-ओझर नगर परिषद चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, अनिता घेगडमल बनीं ओझर की पहली नगराध्यक्ष
धावरे ने कुंभ मेले के दौरान रेल परिचालन को अधिक प्रभावी और योजनाबद्ध बनाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।






