
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Kumbh Mela Train Planning News: आने वाले कुंभमेले को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित, आसान और सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे डिपार्टमेंट जो प्लानिंग कर रहा है, उसकी समीक्षा करने के लिए शनिवार को कलेक्टर ऑफिस में कुंभ मेला आयुक्त शेखर सिंह की मौजूदगी में एक मीटिंग हुई।
कुंभ मेले के दौरान रेलवे ट्रैफिक के मैनेजमेंट, एक्स्ट्रा ट्रेनों की प्लानिंग, रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं, श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने, सुरक्षा के उपायों और अलग-अलग डिपार्टमेंट के बीच तालमेल पर डिटेल में चर्चा हुई। इस मौके पर यह साफ किया गया कि रेलवे सिस्टम की सख्त प्लानिंग जरूरी है क्योंकि कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु नाशिक में प्रवेश करेंगे।
कुंभ मेला आयुक्त शेखर सिंह, पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक, मनपा आयुक्त मनीषा खत्री, जिला अधिकारी आयुष प्रसाद ने मौजूद अधिकारियों को गाइड किया।
आयुक्त शेखर सिंह ने कहा कि कुंभ मेले को सफलतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए रेलवे प्रशासन, पुलिस सिस्टम और जिला प्रशासन को एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हुए रेलवे स्टेशनों पर सफ़ाई, पीने के पानी की सुविधा, मेडिकल सर्विस, जानकारी रूम और आपातकालीन प्रबंधन को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी संबंधित डिपार्टमेंट को तय एक्शन प्लान के हिसाब से समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें:-नासिक नगरपरिषद चुनाव में महायुति का दबदबा, 11 में 11 सीधे नगराध्यक्ष पद महायुति के नाम
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता अरुंधति शर्मा, सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के सीनियर डिवीजनल इजीनियर पंकज धावडे, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस किशोर काले, मोनिका राउत, एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आदित्य मिरखेलकर और रेलवे और दूसरे डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी शामिल हुए।






