नागपुर में रोड हादसा (डिजाइन फोटो)
Nashik News: नाशिक के पंचवटी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में पंचवटी पुलिस स्टेशन में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान उमेश दत्तात्रेय भांगरे (उम्र 39, निवासी ओल अपार्टमेंट, माली कॉलोनी, शिवाजीनगर, जेल रोड) के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भांगरे पिछले शनिवार 11 अक्टूबर की रात अपनी मोटरसाइकिल (MH 15 BL 7975) से गणेशवाड़ी रोड पर यात्रा कर रहा था। जब वे पंचवटी फूल बाजार क्षेत्र में पहुँचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण उमेश भांगरे गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें- महायुति में ‘तीन-तिगाड़ा काम बिगाड़ा’, वडेट्टीवार ने बोला हमला, कहा- BJP ने दिखा दी संकुचित मानसिकता
इस दुर्घटना के बाद बुधवार को अभिजीत भांगरे ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और पुलिस उपनिरीक्षक सोनवणे आगे की जांच कर रहे हैं। पुलिस अब उस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है, जिसने इस दुर्घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।